Advertisment

सुकमा में इनामी नक्‍सली अरेस्‍ट: भेज्‍जी और जगरगुण्‍डा पुलिस ने 19 नक्‍सलियों को किया अरेस्‍ट, तीन पर 1-1 लाख का इनाम

Naxalite Arrested in Sukma: भेज्‍जी और जगरगुण्‍डा पुलिस ने 19 नक्‍सलियों को किया अरेस्‍ट, तीन पर 1-1 लाख का इनाम

author-image
Sanjeet Kumar
Naxalite Arrested in Sukma

Naxalite Arrested in Sukma

Naxalite Arrested in Sukma: छत्‍तीसगढ़ के सुकमा जिले में धनतेरस के दिन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो थाना क्षेत्र से 19 नक्सलियों को अरेस्‍ट किया है। इनमें से तीन माओवादियों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम था। इसके अलावा अन्‍य के खिलाफ अरेस्‍ट वारंट निकला हुआ था।

Advertisment

जानकारी के अनुसार सुकमा (Naxalite Arrested in Sukma) जिले के एसपी ने जानकारी दी कि जिले में लगातार नक्सल उन्नमूलन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई कि भेज्जी थाना क्षेत्र के भंडारपदर व गोम्पाड़ के जंगल में नक्‍सली एकत्रित हुए हैं। वे किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की तैयारी को लेकर एकत्रित हुए हैं। इस सूचना के आधार पर भेज्जी थाना से जिला बल, भेज्जी और कोत्ताचेरू से CRPF की संयुक्त टीम तुरंत सर्चिंग पर निकली। टीम को भंडारपदर क्षेत्र के लिए भेजा था। जहां घेराबंदी कर 5 नक्सलियों को पुलिस ने दबोच लिया।

पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

Naxalite Arrested in Sukma CG

इसी के साथ ही जिले के जगरगुंडा (Naxalite Arrested in Sukma) थाना क्षेत्र के भी पुलिस फोर्स सर्चिंग पर निकली थी। जहां तुमालपाड़ इलाके में DRG, कोबरा और CRPF की संयुक्त टीम सर्चिंग कर रही थी। तभी पुलिस पार्टी को देख तुमालपाड़ के जंगल में कुछ संदिग्धों के छिपने का प्रयास किया। जिन्‍हें पुलिस फोर्स ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने यहां से 14 नक्‍सलियों को अरेस्‍ट किया है।

विस्‍फोट सामग्री के साथ तीन इनामी नक्‍सली भी अरेस्‍ट

पुलिस फोर्स ने कुल 19 नक्‍सलियों को अरेस्‍ट (Naxalite Arrested in Sukma) किया है। उनके पास से पुलिस ने नक्सल सामग्री और विस्फोटक सामग्री जब्‍त की है। इन नक्‍सलियों में तीन माओवादी पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित था। ये सभी नक्‍सली पिछले करीब दस साल से सक्रिय थे।

Advertisment

जगरगुण्‍डा थाना में 14 नक्‍सली अरेस्‍ट

Naxalite Arrested in Sukma SP

बता दें कि सुकमा जिले के जगरगुण्‍डा थाना (Naxalite Arrested in Sukma) क्षेत्र में जिन नक्‍सलियों को अरेस्‍ट किया है। उन माओवादियों में बारसे हड़मा पिता मंगडू इनामी 1 लाख, बारसे हिंगा पिता सोमड़ा, मिलिशिया सदस्य, हेमला मंगडू पिता धुर्वा उर्फ धुड़वा मिलिशिया सदस्य, बारसे नागेष पिता हुंगा, सीएनएम कमाण्डर इनामी 1 लाख,

बारसे जोगा, पिता कोंदा, मिलिशिया सदस्य, मड़कम राकेश, पिता जोगा, कमेटी सदस्य, हेमला जीतू, पिता स्वर्गीय हुंगा, सीएनएम कमांडर, इनामी 1 लाख, बारसे मंगडू, पिता स्वर्गीय सुक्का, मिलिशिया सदस्य, बारसे हिंगा, पिता हुंगा, मिलिशिया सदस्य, माड़वी हड़मा, पिता मंगडू, मिलिशिया सदस्य, मड़कम आयतू, पिता स्वर्गीय नंदा, कमेटी सदस्य, मड़कम हिंगा, पिता सुक्का, मिलिशिया सदस्य, माड़वी नंदा, पिता हिड़मा, मिलिशिया सदस्य, बारसे देवा, पिता भीमा, सरकार कमेटी सदस्य हैं।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में पुलिस से जुड़ी गांजा तस्‍करों की लिंक: साइबर पुलिस ने 4 जीआरपी आरक्षक को पकड़ा, रडार में कई कॉन्‍स्‍टेबल

Advertisment

भेज्‍जी थाना पुलिस ने पांच को पकड़ा

इधर भेज्जी थाना पुलिस को भी बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पांच नक्‍सलियों (Naxalite Arrested in Sukma) को अरेस्‍ट किया है। इन माओवादियों में वंजाम आयता, पिता स्व. वंजाम पोज्जा, जनमिलिशिया सदस्य, पोड़ियाम कोसा, पिता स्व. पोड़ियाम मासा, जनमिलिशिया सदस्य, सोड़ी आयता, पिता सोड़ी कोसा, जनमिलिशिया सदस्य, सोड़ी हड़मा पिता सोड़ी धुड़वा, जनमिलिशिया सदस्य,  पोड़ियाम पोज्जा, पिता पोड़ियाम, जनमिलिशिया सदस्य हैं।

ये खबर भी पढ़ें: सुपर स्‍पेशलिटी हॉस्पिटल: पीएम मोदी ने किया बिलासपुर अस्‍पताल का लोकार्पण, 90 करोड़ के अनुसंधान केंद्र शिलान्‍यास

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics cg politics news CG Naxalite CG Naxalite News Chhattisgarh Naxalite cg Naxalite organization Naxalite arrested in Sukma 19 Naxalites arrested Bhejji police Jagargunda police
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें