29 दिसंबर से दो दिन निरस्त रहेगी ये Special Train, भोपाल से चलेगी दो नई ट्रेन, जानिए ट्रेन की Details

29 दिसंबर से दो दिन निरस्त रहेगी ये Special Train, भोपाल से चलेगी दो नई ट्रेन, जानिए ट्रेन की Details

भोपाल: 29 दिसंबर से श्रीधाम एक्सप्रेस ट्रेन दो दिन निरस्त रहेगी। बता दें श्रीधाम एक्सप्रेस और जबलपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली निजामुद्दीन-जबलपुर स्पेशल ट्रेन दो दिन ना तो दिल्ली जाएंगी और ना ही दिल्ली से आएंगी। दरअसल, रेलवे ने इन ट्रेनों को नॉन इंटरलॉकिंग काम के किए जाने के कारण निरस्त किया है। निजामुद्दीन स्टेशन के प्लेटफार्म आठ में नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है इस वजह से पश्चिम मध्य रेलवे ने इन ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है।

यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल ने दाहोद और जयपुर के बीच ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष गाड़ियां अगले आदेश तक चलाई जाएंगी। दाहोद से भोपाल के लिए सोमवार से और जयपुर से भोपाल के लिए विशेष ट्रेन 29 दिसंबर से शुरू हो जाएगी।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

– ट्रेन नंबर 02174 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 29 और 30 दिसंबर को रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर- 02173 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 30 और 31 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

– इसके अलावा जबलपुर-निजामुद्दीन के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 02127 एमपी संपर्क क्रांति 30 दिसंबर को जबलपुर से नहीं जाएगी। वहीं निजामुद्दीन से लौटने वाली ट्रेन नंबर 02127 संपर्क क्रांति 31 दिसंबर को रद्द रहेगी।

शुरू हो रही ये दो ट्रेनें

– ट्रेन नंबर-09340 भोपाल-दाहोद स्पेशल एक्सप्रेस भोपाल से दोपहर 12.35 बजे चलेगी और दाहोद स्टेशन पर रात 11.30 बजे पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 09339 दाहोद-भोपाल-दाहोद स्पेशल ट्रेन, दाहोद स्टेशन से सुबह 5.40 बजे चलेगी और भोपाल रेलवे स्टेशन पर दोपहर 3.55 बजे पहुंचेगी।

स्टॉप : अनास, मेघनगर, थांदला रोड, बजरंगढ़, पंचपीलिया, अमरगढ़, बामनिया, भैरोंगढ़, रावटी, बिल्दी, मोरवानी, रतलाम, बंगरोड, रणखेड़ा, खचरोड, बरवानिया, नागदा जंक्शन, भातिसुदा, पिपलोदा वामल, उन्हेल, पलसोड़ा मकरावा, अलावदा, नैखेड़ी, उज्जैन जंक्शन, पिंगलेश्वर, तेजपुर, तराना रोड, मक्सी, पीर उमराव, बेरछा, किसोनी, काली सिंध, बोलाई, अकोदिया, शुजालपुर, चकरोड, कालापीपल, जाबरी, पारबती, बकताल, सिहोर, पाचवन, फंदा एवं बकनिया भौनर स्टेशनों पर रुकेगी।

– ट्रेन नंबर: 09711 जयपुर-भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस 29 दिसंबर से चलेगी। यह ट्रेन जयपुर रेलवे स्टेशन से शाम 6.25 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11.20 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहीं दूसरी तरफ ट्रेन नंबर 09712 भोपाल रेलवे स्टेशन से शाम 4.35 बजे चलकर यह ट्रेन अगले दिन सुबह 9.30 बजे जयपुर पहुंचेगी।

स्टॉप : कनकपुरा, आसलपुर जोबनेर, हिरनोदा, फुलेरा, नरायना, किशनगढ़, मदार जंक्शन, अजमेर, नसीराबाद, बंदनवार, भीलवाड़ा, चंदेरिया, चित्तौरगढ़, निम्बाहेड़ा, नीमच, मंदसौर, जावरा, रतलाम, खचरोड, नागदा जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, मक्सी, बेरछा, काली सिंध, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सिहोर एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर रुकेगी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password