Advertisment

Odisha Train Incident: आज लंबी दूरी की 18 ट्रेन रहेगी रद्द, ये 7 ट्रेनें की गई डायवर्ट

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम हुए तीन ट्रेन से जुड़े भीषण हादसे के बाद लंबी दूरी की 18 ट्रेन को रद्द कर दिया गया।

author-image
Bansal News
Odisha Train Incident: आज लंबी दूरी की 18 ट्रेन रहेगी रद्द, ये 7 ट्रेनें की गई डायवर्ट

कोलकाता। Odisha Train Incident  ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम हुए तीन ट्रेन से जुड़े भीषण हादसे के बाद लंबी दूरी की 18 ट्रेन को रद्द कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सात ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

Advertisment

इन ट्रेनों को किया रद्द

अधिकारी ने कहा कि 12837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12863 हावड़ा-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल रद्द कर दी गई। उन्होंने कहा कि 12895 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 20831 हावड़ा-संबलपुर एक्सप्रेस और 02837 संतरागाछी-पुरी एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गई है।

indian railway Odisha Train Incident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें