रायपुर। केंद्र के गंगा जल पर जीएसटी लगाने के फैसले पर अब सियासत तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार ने 4 दिन पहले गंगाजल पर 18 प्रतिशत जी. एस. टी लगाने का निर्णय लिया है।
क्या श्रद्धालु पूजा-पाठ न करें?: सीएम बघेल
जिससे नकली रामभक्त, सनातन संस्कृति के महिमा मंडन का ढोंग करने वाले और गौमाता की रक्षा के नाम पर आतंक फैलाने वालों का चेहरा बेनकाब हो गया। उन्होंने सवाल किया है कि क्या अब लोग पूजा-पाठ न करें?
सीएम बघेल ने इस फैसले को तत्काल वापस लेने की अपील की है।
अब इतना महंगा हो गया है गंगाजल
वर्तमान में डाक विभाग गंगोत्री के गंगाजल की 250 एमएल की बोतल उपलब्ध करा रहा है, जिसकी कीमत 30 रुपये थी। 18 प्रतिशत जीएसटी लगने के बाद अब इसकी कीमत 35 रुपये हो गई है। डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार, परिमंडल देहरादून से आदेश जारी होने के बाद गंगाजल बढ़े हुए दामों के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: छतरपुर की इस सीट पर BJP प्रत्याशी का विरोध, टिकट बदलने की मांग पर अड़े कार्यकर्ता
Samsung Galaxy Tab A9 and Tab A9+: सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए 2 सस्ते टैबलेट, जानिए क्या है कीमत
रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, गंगाजल पर जीएसटी, सीएम बघेल, Raipur News, Chhattisgarh News, GST on Ganga water, CM Baghel,