Advertisment

Maharashtra Sambhajinagar News: नांदेड़ जैसा हादसा यहां के सरकार अस्पताल में भी, 18 लोगों की गई जान

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में मंगलवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे के भीतर कम से कम 18 मौत दर्ज की गईं।

author-image
Bansal News
Maharashtra Sambhajinagar News: नांदेड़ जैसा हादसा यहां के सरकार अस्पताल में भी, 18 लोगों की गई जान

छत्रपति संभाजीनगर।  Maharashtra Sambhajinagar News महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) में मंगलवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे के भीतर कम से कम 18 मौत दर्ज की गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisment

नांदेड़ में हुई इतनी मौत

अधिकारियों के मुताबिक, इससे पहले मराठवाड़ा के ही नांदेड़ स्थित डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 30 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच 24 घंटे में 24 मौत दर्ज की गई थीं और इसके बाद एक से दो अक्टूबर के बीच सात अन्य मौत दर्ज की गईं जिससे 48 घंटे में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 31 हो गई थी।

चिकित्सा अधीक्षक ने कही बात

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘छत्रपति संभाजीनगर स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दो अक्टूबर को सुबह आठ बजे से तीन अक्टूबर सुबह आठ बजे के बीच 18 मौत दर्ज की गईं।’’ उन्होंने कहा कि जीएमसीएच में दर्ज 18 लोगों की मौतों में से चार लोगों को अस्पताल में मृत लाया गया था। चिकित्सा अधीक्षक ने कहा, ‘‘जान गंवाने वाले 18 लोगों में से दो मरीजों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, जबकि दो अन्य निमोनिया से पीड़ित थे।

लीवर और गुर्दा हुए थे निष्क्रिय

जान गंवाने वाले अन्य तीन मरीज गुर्दे के निष्क्रिय होने और एक अन्य मरीज यकृत निष्क्रिय होने की समस्या से पीड़ित था। यकृत और गुर्दा निष्क्रिय होने से एक अन्य मरीज की मौत हो गई। सड़क दुर्घटना, जहरीले पदार्थ और अपेंडिक्स फटने के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर है।’’ अधिकारी ने कहा कि अस्पताल में समय पूर्व जन्मे दो बच्चों की इलाज के छठे दिन (दो से तीन अक्टूबर के बीच) मौत हो गई।

Advertisment

ये भी पढ़ें

Home Colouring Vastu Tips: दीपावली के पहले घर में कराने वाले हैं पेंट, जानें वास्तु के अनुसार कौन सा रंग होगा शुभ

Robin Williams Daughter: महान लोगों की बेहद खराब नकल, हॉलीवुड कलाकार रॉबिन विलियम्स की बेटी ने कही बात

Chhattisgarh News: सैकड़ों ग्रामीण ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, SECL पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

Advertisment

MP Weather Update: 5 अक्टूबर से मध्यप्रदेश में बदलेगा मौसम, इस दिन से गुलाबी ठंड देगी दस्तक

MP Weather Update: 5 अक्टूबर से मध्यप्रदेश में बदलेगा मौसम, इस दिन से गुलाबी ठंड देगी दस्तक

Maharashtra News government hospital Sambhajinagar news GMCH
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें