Advertisment

18 Crore Rupees Shoe Price: बास्केटबॉल प्लेयर जॉर्डन के जूतों में क्या है खास ! 18 करोड़ की कीमत जब हुई बिक्री

मकान और कार की तरह ही एक जूते की जोड़ी की नीलामी करोड़ो में हुई है। वह भी एक जोड़ी जूते की नीलामी ( 22 लाख डॉलर) करीब 18 करोड़ रुपए में हुई है।

author-image
Bansal News
18 Crore Rupees Shoe Price:  बास्केटबॉल प्लेयर जॉर्डन के जूतों में क्या है खास ! 18 करोड़ की कीमत जब हुई बिक्री

नई दिल्ली। 18 Crore Rupees Shoe Price हर कोई महंगे कपड़े और जूतों को खरीदने के शौकीन होते है वही पर जब ब्रांड की बात आती है तो पैसे ज्यादा देने के लिए भी तैयार रहते है। शूज के शौकीनों के लिए यह खबर सोचने पर मजबूर कर सकती है जहां पर मकान और कार की तरह ही एक जूते की जोड़ी की नीलामी करोड़ो में हुई है। वह भी एक जोड़ी जूते की नीलामी ( 22 लाख डॉलर) करीब 18 करोड़ रुपए में हुई है।

Advertisment

25 साल पुराने है जूते 

आपको बताते चलें कि, यह जूते माइकल जॉर्डन अमेरिका के लीजेंड बास्केटबॉल प्लेयर के 25 साल पुराने जूते है। जिसे प्लेयर्स ने 1998 में हुए एनबीए बास्केटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में पहना था, यह स्नीकर्स जॉर्डन द्वारा साइन भी की हुई है । बताया जा रहा है कि, जूते की सबसे बड़ी नीलामी इसे माना जा रहा है। बता दें, मंगलवार को स्पोर्ट्स फुटवियर ने इस जूते की नीलामी की।

Image

इनके नाम दर्ज था पहला रिकॉर्ड

आपको बताते चलें कि,  इससे पहले सितंबर साल 2021 में एक और स्नीकर्स की नीलामी हुई थी, जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए तक गई थी जिसमें यह भी यह एयर जॉर्डन के ही जूते थे. 1998 का फाइनल मैच जॉर्डन के करियर का आखिरी मैच था, जिसमें उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनाया था. वह शिकागो बुल्स टीम का हिस्सा थे. बुल्स ने यह मैच 93–88 से जीता था।

Basketball air jordan basketball news Michael Jordan Michael Jordan shoes most expensive shoe most expensive shoe in auction NBA
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें