/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-184-1.jpg)
नई दिल्ली। 18 Crore Rupees Shoe Price हर कोई महंगे कपड़े और जूतों को खरीदने के शौकीन होते है वही पर जब ब्रांड की बात आती है तो पैसे ज्यादा देने के लिए भी तैयार रहते है। शूज के शौकीनों के लिए यह खबर सोचने पर मजबूर कर सकती है जहां पर मकान और कार की तरह ही एक जूते की जोड़ी की नीलामी करोड़ो में हुई है। वह भी एक जोड़ी जूते की नीलामी ( 22 लाख डॉलर) करीब 18 करोड़ रुपए में हुई है।
25 साल पुराने है जूते
इनके नाम दर्ज था पहला रिकॉर्ड
आपको बताते चलें कि, इससे पहले सितंबर साल 2021 में एक और स्नीकर्स की नीलामी हुई थी, जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए तक गई थी जिसमें यह भी यह एयर जॉर्डन के ही जूते थे. 1998 का फाइनल मैच जॉर्डन के करियर का आखिरी मैच था, जिसमें उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनाया था. वह शिकागो बुल्स टीम का हिस्सा थे. बुल्स ने यह मैच 93–88 से जीता था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें