Advertisment

17th Pravasi Bhartiya Divas Convention : सीएम ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ, कहा भारतीयों ने रच दिए हैं सफलता के नए आयाम

17th Pravasi Bhartiya Divas Convention : सीएम ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ, कहा भारतीयों ने रच दिए हैं सफलता के नए आयाम 17th-pravasi-bhartiya-divas-convention-cm-inaugurated-the-program-said-indians-have-created-new-dimensions-of-success-pds

author-image
Preeti Dwivedi
17th Pravasi Bhartiya Divas Convention : सीएम ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ, कहा भारतीयों ने रच दिए हैं सफलता के नए आयाम

इंदौर। 17th Pravasi Bhartiya Divas Convention इंदौर का नजारा देखते ही बन रहा है। पूरा इंदौर दुल्हन की तरह सजा है। हर तरफ भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है। यहां आए सभी प्रवासी भारतीयों का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की है। आपको बता दें इस अवसर पर केंद्रीय विदेश मंत्री एसजय शंकर भी शिरकत कर रहे हैं। यहां पहुंचे प्रवासियों की खुशी देखते ही बन रही है। सभी का कहना है कि इंडिया अद्भुद है। इसे देखकर तो दिल गदगद हो गया है। इसी तरह यहां सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं।

Advertisment

एनआरआई का महाकुंभ

आपको बता दें सम्मेलन में शामिल 70 देशों के 3,200 प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। जिसमें 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। तो वहीं 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गुयाना के राष्ट्रपति मो. इरफान अली होंगे। इसके साथ—साथ सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी विशेष अतिथि होंगे। गेस्ट ऑफ ऑनर ऑस्ट्रेलिया हाउस ऑफ पार्लियामेंट की सदस्य होंगी। पगुबाेन के पीएम, बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री, पनामा की विदेश मंत्री मॉरीशस के 5 मंत्री, अमेरिका, जापान, इजराइल, कनाडा के काउंसिल भी शामिल होंगे। जनरल, घाना और मलावी के हाईकमिश्नर सहित अन्य गेस्ट भी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। जिसकी शुरुआत आज सुबह 9.30 बजे शुरूआत होगी। ऑस्ट्रेलिया की मेंबर ऑफ पार्लियामेंट जेनेटा मेस्क्रेन्हेन्स, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विदेश मंत्रालय के सचिव डॉ. औसाफ सईद के संबोधन भी होंगे।

11 से 12 को होगी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट —
आपको बता दें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद इंदौर में 11 से 12 जनवरी तक होने वाली 7वीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में 450 उद्योगपति हिस्सा ले रहे हैं। 65 देशों के प्रतिनिधियों के अलावा 20 देशों के डिप्लाेमेट शामिल होंगे। समिट में 55 हजार करोड़ से अधिक के निवेश की उम्मीद जताई जा रही है। 6 कंपनियों ने करीब 10 हजार करोड़ रुपए निवेश करने की सहमति दे दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान इनोवेशन और नई टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल, गारमेंट, आईटी, हेल्थ केयर, फार्मा, फूड, स्टार्टअप, ईको सिस्टम और टूरिज्म से जुड़े सेशन होंगे।

सीएम का उद्बोधन —

सीएम ने प्रवासियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि मैं आपका स्वागत कर दिया। उन्होंने कहा कि सफलता हाथ की लकीरों से नहीं मेहनत से मिलती हैं। इंदौर ने सफाई में देश में छक्का लगाया है। नवाचार का मतलब नए विचारों को वास्तविकता में लाने का प्रयास है। सभी कंपनियों में भारतीय नजर आएंगे। भारतीयों ने पूरे विश्व में लोहा मनवाया है। देश की प्रगृति और विकास के लिए भारत के युवा सर्वश्रेष्ठ देने का काम कर रहे हैं। 5जी टेक्नॉलाजी तक हर क्षेत्र में भारतीय युवाओं की भूमिका है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने संबोधित करते हुए प्रवासियों से कहा कि आप इंदौर आए हैं तो महाकाल लोक जाइएगा। हां, एक बात जरूर कीजिएगा कि समय निकालकर सराफा बाजार में जरूर जाएं। अगर आप एक बार जाएंगे तो बार-बार जाने का मन करेगा।

Advertisment

थ्री डी प्रदर्शनी का शुभारंभ पीएम करेंगे —
आपको बता दें कार्यक्रम स्थल पर सभी कई स्वतंत्रता सेनानियों के साथ—साथ युवा प्रवासियों के चित्र की प्रदर्शनी लगाई गई है। ये थ्री डी प्रदर्शनी यहां का मुख्य आकर्षण का केंद्र रही हैं। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन पीएम नरोंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।

Pravasi Bharatiya Divas 17th-pravasi-bhartiya-divas-convention #pravasibhartiyadivas 16th pravasi bharatiya divas 16th pravasi bharatiya divas convention 17th pravasi bharatiya divas 17th pravasi bhartiya divas bhartiya pravasi divas indore pravasi bhartiya divas pravasi bharatiya divas 2021 pravasi bharatiya divas 2022 theme pravasi bharatiya divas 2023 pravasi bharatiya divas convention 2023 pravasi bhartiya divas 2023 pravasi bhartiya diwas pravasibharatiyadivas
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें