/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/indore-4.jpg)
इंदौर। 17th Pravasi Bhartiya Divas Convention एमपी के इंदौर में आज यानि 8 जनवरी से 17वां तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन शुरू होने जा रहा है। जिसकी शुरुआत सुबह 9.30 बजे से होगी। आपको बता दें कार्यक्रम के पहले दिन सीएम शिवराज शामिल होंगे। गौरतलब है ​तीन दिन चलते वाले इस कार्यक्रम में 9 जनवरी को पीएम मोदी शामिल होंगे। साथ ही 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू शामिल होंगी।
एनआरआई का महाकुंभ
आपको बता दें सम्मेलन में शामिल 70 देशों के 3,200 प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। जिसमें 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। तो वहीं 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गुयाना के राष्ट्रपति मो. इरफान अली होंगे। इसके साथ—साथ सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी विशेष अतिथि होंगे। गेस्ट ऑफ ऑनर ऑस्ट्रेलिया हाउस ऑफ पार्लियामेंट की सदस्य होंगी। पगुबाेन के पीएम, बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री, पनामा की विदेश मंत्री मॉरीशस के 5 मंत्री, अमेरिका, जापान, इजराइल, कनाडा के काउंसिल भी शामिल होंगे। जनरल, घाना और मलावी के हाईकमिश्नर सहित अन्य गेस्ट भी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। जिसकी शुरुआत आज सुबह 9.30 बजे शुरूआत होगी। ऑस्ट्रेलिया की मेंबर ऑफ पार्लियामेंट जेनेटा मेस्क्रेन्हेन्स, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विदेश मंत्रालय के सचिव डॉ. औसाफ सईद के संबोधन भी होंगे।
11 से 12 को होगी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट —
आपको बता दें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद इंदौर में 11 से 12 जनवरी तक होने वाली 7वीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में 450 उद्योगपति हिस्सा ले रहे हैं। 65 देशों के प्रतिनिधियों के अलावा 20 देशों के डिप्लाेमेट शामिल होंगे। समिट में 55 हजार करोड़ से अधिक के निवेश की उम्मीद जताई जा रही है। 6 कंपनियों ने करीब 10 हजार करोड़ रुपए निवेश करने की सहमति दे दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान इनोवेशन और नई टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल, गारमेंट, आईटी, हेल्थ केयर, फार्मा, फूड, स्टार्टअप, ईको सिस्टम और टूरिज्म से जुड़े सेशन होंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें