इंदौर। 17th Pravasi Bhartiya Divas Convention इंदौर में कल से शुरू होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर तैयारियां तो पूरी हो ही चुकी हैं mp breaking news साथ ही साथ अब प्रवासी भारतीयों NRI के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। आपको बता दें इस कार्यक्रम में 60 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। इसी के साथ गुयाना और सुरीनाम के राष्ट्रपति भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं।
आज इंदौर के लिए रवाना होंगे सीएम
आपको बता दें कल यानि 8 जनवरी से शुरू होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए इंदौर में मेहमानों का पहुंचने का सिलसिला जारी है। यहां पहुंचकर कर इन भारतीयों ने शुक्रवार को शहर के फेमस 56 भोग पर सिग्नेचर डिशेस का लुफ्त उठाया। जहां सभी ने खास शिकंजी, मसाला डोसा खाया है। आपको बता दें आज सीमए शिवराज भी इंदौर पहुंच रहे हैं। जहां वे एनआरआई के साथ डिनर करेंगे। कल से शुरू हो रहे इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुयाना और सुरीनाम के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं।
56 भोग का स्वाद —
प्रवासी भारतीयों ने इंदौर में छप्पन भोग पर कई व्यंजनों का स्वाद चखा। यहां की पहचान मानी जाने वाली मोहन थाल, कुल्लहड़ की रसमलाई, पेटीस और लस्सी का स्वाद चखा। इतना ही नहीं यहां ढोलक की थाप पर ट्रेडिशनल गानों पर डांस भी किया।
11 से 12 को होगी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट —
आपको बता दें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद इंदौर में 11 से 12 जनवरी तक होने वाली 7वीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में 450 उद्योगपति हिस्सा ले रहे हैं। 65 देशों के प्रतिनिधियों के अलावा 20 देशों के डिप्लाेमेट शामिल होंगे। समिट में 55 हजार करोड़ से अधिक के निवेश की उम्मीद जताई जा रही है। 6 कंपनियों ने करीब 10 हजार करोड़ रुपए निवेश करने की सहमति दे दी है।