Advertisment

Kota: नहीं थम रहे सुसाइड के मामले, नीट की तैयारी कर रही 17 वर्षीय छात्रा ने किया सुसाइ़ड

राजस्थान के कोचिंग हब कहे जाने वाले कोटा में सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। जहां कुछ समय पहले ही कोटा में रहकर नीट की तैयारी...

author-image
Bansal News
Kota: नहीं थम रहे सुसाइड के मामले, नीट की तैयारी कर रही 17 वर्षीय छात्रा ने किया सुसाइ़ड

Kota: राजस्थान के कोचिंग हब कहे जाने वाले कोटा में सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। जहां कुछ समय पहले ही कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने रूम में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। वहीं, अब एक छात्रा के सुसाइड की खबर सामने आ रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, “पाकिस्तान को बनाएंगे हिन्दू राष्ट्र…!”

नीट की कोचिंग कर रही थी छात्रा

जानकारी के अनुसार, कोटा में अपने चाचा के पास बचपन से ही 17 वर्षीय साक्षी पढ़ाई कर रही थी। 10वीं के परिणाम आने के बाद से वह नीट की कोचिंग करने लगी थी। शनिवार की सुबह  कमरे में लाश मिली। माना जा रहा है कि पढ़ाई के तनाव में चलते उसने फांसी लगाई है।

बता दें कि साक्षी के चाचा सुरेंद्र जाट है। वह कोटा थर्मल पावर प्लांट में सहायक अभियंता है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही साक्षी की मां व दो बहनें भी कोटा आई हुई थी। शनिवार सुबह, 8 बजे करीब के एक कॉलोनी में वे अपने रिश्तेदार से मिलने गए थे। उस वक्त घर पर उसकी दोनों बहनें और सुरेंद्र की बेटी थी। साक्षी जिस रूम में पढ़ाई करती थी, उसी रूम में उसने चुन्नी से फांसी लगा अपनी जान ले ली।

Advertisment

मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं

उधर चुन्नी से साक्षी को लटके देख उसकी दोनों बहने घबरा गई। सूचना मिलने पर उसके चाचा भी घर पहुंचे। साक्षी के शव को नीचे उतार कर हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसे फिलहाल मोर्चरी में रखा गया है। वहीं, बता दें कि उसके पास से एक सुसाइट नोट भी मिला, जिसमें लिखा हुआ था , ‘नो वन रिस्पांसिबल फॉर माय डेथ’ यानि मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है।

यह भी पढ़ें...  New Parliament Building: वीडियो को अपने आवाज के साथ करें ट्वीट; PM करेंगे रीट्वीट, देखें नए संसद भवन के अंदर की भव्य वीडियो

इससे पहले भी कोटा में सुसाइड के कई मामले सामने आ चुके है। बता दें कि मई महीनें में सुसाइड का यह पांचवा मामला है।

Advertisment
rajasthan news Kota
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें