मीनाक्षी लेखी और अनंत हेगड़े समेत 17 सांसदों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

मीनाक्षी लेखी और अनंत हेगड़े समेत 17 सांसदों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

PIC-ANI

नई दिल्ली: मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) से पहले हुए कोरोना टेस्ट में 17 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव सांसदों में 12 सांसद बीजेपी, YRS कांग्रेस, शिवसेना, DMK और RLP के सांसद शामिल हैं। सदन चलने से पहले ही सभी सांसदों की कोरोना जांच (Coronavirus in MP) कराई गई थी।

सदन में प्रवेश के लिए कोरोना टेस्ट जरूरी

दरअसल कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले यह नियम बनाया गया था कि, सभी सांसदों और कर्मचारियों को कोरोना जांच करवाना अनिवार्य होगा। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसी के तहत सदन की शुरूआत से पहले ही सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट कराया गया, उनमें से अबतक 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नियम के अनुसार कोरोना जांच की रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पहले की नहीं होनी चाहिए।

इन सांसदों का रिपोर्ट आया पॉजिटिव

फिलहाल पॉजिटिव आए सांसदों में बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi), अनंत कुमार हेगड़े (Anant Kumar Hegde) और प्रवेश साहिब सिंह वर्मा (Parvesh Verma), सुखबीर सिंह, प्रताप राव जाधव, जनार्दन सिंह, हनुमान बेनीवाल, सेल्‍वम जी, प्रताप राव पाटिल, रामशंकर कठेरिया, सत्‍यपाल सिंह का नाम सामने आया है।

आपको बता दें, कोरोना के बीच शुरू हुआ मॉनसून सत्र 1 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जा रहा है। गाइडलाइन के अंतर्गत फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग और सदन में हर सीट पर पॉली-कार्बन ग्लास लगाया अनिवार्य है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password