Advertisment

Oppo A53 5G Launched: ओप्पो का नया स्मार्टफोन Oppo A53 5G लॉन्च, जानें इसकी खूबियां और कीमत

author-image
Sonu Singh
Oppo A53 5G Launched: ओप्पो का नया स्मार्टफोन Oppo A53 5G लॉन्च, जानें इसकी खूबियां और कीमत

Oppo A53 5G Launched: ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo A53 5G लॉन्च कर दिया है। ओप्पो की A सीरीज के तहत लॉन्च हुए इस इस फोन को सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन्स में से एक बताया जा रहा है। यह फोन फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। जल्द ही अन्य देशों में भी लॉन्च करने की संभावना है। दो रैम, स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन और तीन कलर ऑप्शन के साथ आए इस फोन में और भी कई खासियत हैं।

Advertisment

Micromax In Note 1’ Sale: Micromax के In Note 1 फोन को खरीदने का अच्छा मौका, फ्लिपकार्ट पर फिर से सेल शुरू

Oppo A53 5G फोन में 4GB/6GB RAM ऑप्शन और 128GB का इंटरनल स्टोरेज है। इस फोन के 4GB RAM वाले वेरियंट की कीमत 1299 युआन यानी करीब 14,600 रुपये है। यह फोन लेक ग्रीन (Lake Green), सीक्रेट नाइट ब्लैक (Secret Night Black) और स्ट्रीमर पर्पल (Streamer Purple) कलर ऑप्शन में आया है। चीन में फोन की सेल 22 दिसंबर से शुरू होगी।

फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Oppo A53 5G  फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.5 इंच का LCD पैनल है। डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले फुल व्यू डिजाइन वाला है। यह पंच-होल के साथ आता है। इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 720 चिपसेट मिलेगा।

Advertisment

कैमरा की खासियतें
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में तीन AI कैमरे दिए गए हैं। फोन का मेन कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट स्टाइल कैमरा है। फोन में 4040mAh की बैटरी दी गई है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक भी मिलेगा।

Advertisment
चैनल से जुड़ें