जयपुर, 18 जनवरी (भाषा) राजस्थान में 165 और पक्षियों की मौत हो जाने से राज्य में अब तक कुल 5,295 पक्षियों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य के 33 जिलों में से 17 जिले बर्ड फ्लू संक्रमण से प्रभावित है।
पशुपालन विभाग के अनुसार 27 जिलों के 266 नमूनों में से 67 नमूनों की जांच में संक्रमण पाया गया है।
पशुपालन विभाग के रिपोर्ट के अनुसार रविवार को 104 कौए, 22 कबूतर, 19 मौर और 20 अन्य पक्षियों की मौत हो गई। 25 दिसम्बर से अब तक राज्य में 5,295 पक्षियों की मौत हो चुकी है।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसी भी जिले से बर्ड फ्लू के कारण प्रवासी पक्षी की मौत नहीं हुई है। वहीं राज्य के पॉल्ट्री फार्म बर्ड फ्लू संक्रमण से अब तक सुरक्षित है। पिछले कुछ दिनों में विभाग ने अलवर, भरतपुर, चूरू, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बाडमेर, जालौर से पक्षियों के नमूनों को जांच लिये भेजा था और उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। नागौर और बीकानेर जिलों की रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।
भाषा कुंज पृथ्वी अर्पणा
अर्पणा