/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/jk-2.jpg)
Image Source: Twitter@Syed Shahnawaz Hussain
Terrorists Grenade Attack in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) में आज बीजेपी की रैली से थोड़ी देर पहले ही आतंकियों ने ग्रेनेड हमला कर दिया। आतंकवादियों ने अनंतनाग के बिजबेहरा (Bijbehara) इलाके में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका। जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। बता दें कि, जिस जगह पर आतंकियों ने अटैक किया वहां से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) की रैली होनी है। फिलहाल पूरे इलाके को बंद कर दिया गया है, सर्च ऑपरेशन जारी है।
बिजबेहरा जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती का गृह शहर है। यहां डीडीसी चुनावों के लिए बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन की रैली होने वाली है। रैली से महज कुछ घंटो पहले ही सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका गया।
Historical rally of @ShahnawazBJP is being organised in #Bijbehra where thousand of people are participating today. Few minutes ago, grenade also exploded outside our venue. Such things cannot work in vibrant democracy. Seeing now people with same enthusiasm, Josh @blsanthoshpic.twitter.com/YZCkMQoFor
— Manzoor Bhat (@MalangManzoor) December 17, 2020
अनंतनाग मुठभेड़ में पकड़ा गया एक आतंकी
गौरतलब है कि, अनंतनाग जिले के गुंड बाबा खलील इलाके में आज सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी। इस मुठभेड़ में हिजबुल का आतंकवादी घायल हो गया था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आतंकी का नाम जहीर अब्बास लोन है। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us