Advertisment

Thane Accident: समृद्धि एक्सप्रेसवे निर्माण के दौरान गिरा पुल का हिस्सा, 16 श्रमिक हुए हादसे के शिकार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे निर्माण के तीसरे चरण के दौरान एक क्रेन के मंगलवार को पुल के एक स्लैब (पट्टी) पर गिर जाने से 16 श्रमिकों की मौत हो गई।

author-image
Bansal News
Thane Accident: समृद्धि एक्सप्रेसवे निर्माण के दौरान गिरा पुल का हिस्सा, 16 श्रमिक हुए हादसे के शिकार

मुंबई । Thane Accident महाराष्ट्र के ठाणे जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे निर्माण के तीसरे चरण के दौरान एक क्रेन के मंगलवार को पुल के एक स्लैब (पट्टी) पर गिर जाने से 16 श्रमिकों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisment

जाने हादसे में अब तक

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘तीन से पांच लोगों के अब भी फंसे होने की आशंका है और उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’ उन्होंने बताया कि घायलों को एक निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे में शामिल क्रेन एक विशेष प्रयोजन वाली ‘मोबाइल गैन्ट्री क्रेन’ थी जिसका उपयोग पुल निर्माण और राजमार्ग निर्माण परियोजनाओं में पूर्वनिर्मित डिब्बानुमा पुल की डाट (गर्डर्स) लगाने के लिए किया जाता था।

कहां हुआ दर्दनाक हादसा

अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार तड़के मुंबई से करीब 80 किलोमीटर दूर शाहपुर तहसील के सरलांबे गांव के पास हुई। समृद्धि महामार्ग को ‘हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग’ के नाम से जाना जाता है। यह मुंबई और नागपुर को जोड़ने वाला 701 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है। यह नागपुर, वाशिम, वर्धा, अहमदनगर, बुलढाणा, औरंगाबाद, अमरावती, जालना, नासिक और ठाणे सहित 10 जिलों से होकर गुजरता है।समृद्धि महामार्ग के निर्माण का कार्य महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम कर रहा है।

कब हुआ था पुल का निर्माण

नागपुर को शिरडी से जोड़ने वाले इसके पहले चरण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिसंबर 2022 में किया था। पहला चरण के तहत 520 किलोमीटर लंबा मार्ग बनाया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 26 मई को इगतपुरी तालुका के भारवीर गांव से शिरडी तक समृद्धि महामार्ग के 80 किलोमीटर लंबे दूसरे चरण का उद्घाटन किया था। शिंदे ने मई में कहा था कि तीसरा और आखिरी चरण इस साल दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा।एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर पिछले छह महीने में हुई सड़क दुर्घटनाओं में 88 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से 25 लोगों की मौत पिछले महीने एक निजी बस के डिवाइडर से टकराने के कारण उसमें आग लगने से हुई।

Advertisment

जानें कैसा है एक्सप्रेसवे

राज्य राजमार्ग पुलिस के अधिकारी ने बताया कि छह लेन वाले इस एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाओं का एक कारण सड़क सम्मोहन (रोड हिप्नोसिस) बताया जाता है। सड़क सम्मोहन एक ऐसी स्थिति होती है जब वाहन चालक की आंखें तो खुली होती हैं, लेकिन उसका दिमाग क्रियाशील नहीं रहता। इस स्थिति में चालक को यह याद नहीं रहता कि उस विशेष अवधि में क्या हुआ।

ये भी पढ़ें

Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 पृथ्वी की कक्षा से निकला बाहर, चंद्रमा की ओर बढ़ा

Aaj Ka Panchang: अधिकमास की पूर्णिमा तिथि पर क्या है राहु काल, पढ़ें आज का पंचांग

Advertisment

Aaj Ka Mudda: शाह बोले कार्यकर्ता ही खास, एपमी बीजेपी को “शाही” मंत्र

MP News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फर्जी मार्कशीट बनाने वाली गैंग का खुलासा, जानिए पूरा मामला

साइबर ठगों का शिकार हुई नागपुर की महिला बैंक मैनेजर, ऑनलाइन सामान बेचने के लिए डाला था विवरण

Maharashtra Maharashtra News महाराष्ट्र Thane ठाणे महाराष्ट्र समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें