Indian Railways : भारतीय रेलवे ने मैहर जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी सौगात दी है। भारतीय रेलवे ने नवरात्र मेले में मैहर के लिए 16 सुपरफास्ट ट्रेनों को रोकने का ऐलान किया है। तो वही भोपाल से इटारसी के बी एक मेमू ट्रेन चलाने का फैसला किया है। खबरों के अनुसार जबलपुर रेल मंडल ने 2 मार्च से चौत्र नवरात्र को देखते हुए मैहर में 16 सुपरफास्ट मेल एक्सप्रेस गाड़ियों का स्टापेज करने की घोषणा की है। सभी ट्रेने आगामी 2 अप्रैल से 16 अप्रैल तक के लिए मैहर स्टेशन पर रूकेंगीं। मैहर स्टेशन पर रूकने वाली ट्रेनों में कुर्ला गोरखपुर, सिकंदराबाद दानापुर, कुर्ला छपरा, चेन्नई छपरा, वलसाड मुजफ्फरपुर, एलटीटी प्रयागराज, एलटीटी गुवाहाटी, सूरत छपरा ट्रेन को रोका जाएगा।
भोपाल-इटारसी के बीच चलेगी मेमू!
छात्रों और अपडाउन करने वाले यात्रियों को सुविधा देने के लिए अगले महीने से रेलवे ने भोपाल से इटारसी के बीच एक मेमू ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। इसको लेकर तैयारियां जोरों की जा रही है। जानकारी के अनुसार यह मेमू ट्रेन सुबह और शाम दो चक्कर लगाएगी। फिलहाल मेमू ट्रेन कब से चलाई जाएगी इसका अभी फैसला नहीं हुआ है और ना ही रेलवे ने इसकी अधिकारिक पुष्टी की है। बता दें कि इससे पहले रेलवे बीना-भोपाल और इटारसी से खंडवा के बीच मेमू ट्रेनों को शुरू किया है।