Advertisment

16 October AAj Ka Ethihas: क्या आपको याद है ? आज का दिन, बंटवारे का दर्द भुलाया नहीं जा सकता

author-image
Bansal News
16 October AAj Ka Ethihas: क्या आपको याद है ? आज का दिन, बंटवारे का दर्द भुलाया नहीं जा सकता

नई दिल्ली। 16 October AAj Ka Ethihas बंटवारे का दर्द सदा दुख देता है और साल के दसवें महीने का 16वां दिन बंगाल के बंटवारे की दुखदायी घटना से जुड़ा है। सोलह अक्टूबर 1905 को हुआ बंगाल का विभाजन राष्ट्र के इतिहास में एक मोड़ ले आया और इसका हर ओर भारी विरोध हुआ। इस दिन को विरोध दिवस के रूप में मनाया गया और अनेक जुलूस निकाले गए तथा हर तरफ वन्दे मातरम् के नारे गूंज उठे।दरअसल, बंगाल का विभाजन जैसे पूरे देश को एक कर गया और स्कूल-कॉलेज से लेकर नुक्कड़ चौराहों तक विरोध प्रदर्शन किए गए। इस दौरान विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार और स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार की आंधी ने अंग्रेज सरकार को हिलाकर रख दिया। बाद में इस फैसले को वापस लेने का निर्णय किया गया, लेकिन अंग्रेजों के खिलाफ विरोध की जो लहर उठी थी, वह और बलवती होती रही।

Advertisment

देश-दुनिया के इतिहास में 16 अक्टूबर की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1788 : मराठों ने शाह आलम को दिल्ली की गद्दी पर बिठाया।

1868 : डेनमार्क ने निकोबार द्वीप समूह के अधिकार ब्रिटेन को बेचे और इसके साथ ही भारतीय उपमहाद्वीप से डेनमार्क के दखल का आखिरी निशान भी मिट गया।

1905 : भारत के तत्कालीन वायसराय लार्ड कर्जन के आदेश पर बंगाल का विभाजन।

Advertisment

1934 : चीन के कम्युनिस्टों ने दस हजार किलोमीटर की यात्रा शुरू की, जिससे कम्युनिस्ट क्रांति का आधार दक्षिण-पूर्वी चीन से बदलकर उत्तर पश्चिमी चीन हो गया और माओ त्से तुंग चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अविवादित नेता के रूप में उभरे।

1942 : बंगाल में आए प्रलयंकारी तूफान में 40 हजार लोगों की मौत।

1951: पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली की एक जनसभा के दौरान हत्या कर दी गई।

1964 : परमाणु स्पर्धा में शामिल होने को उत्सुक चीन ने अपने पहले परमाणु बम का सफल परीक्षण किया।

Advertisment

1978 : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने पाकिस्तान में फैसलाबाद टेस्ट से अपने क्रिकेट जीवन की शुरुआत की।

2020 : कविताओं के शानदार पाठ के लिए मशहूर बंगाली प्रस्तोता प्रदीप घोष का निधन।

2021: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शिया मस्जिद में बम धमाका, कम से कम 47 लोगों की मौत।

Advertisment
Current Affairs In Hindi current affairs hindi 16 October birth anniversary 16 October Current Affairs in Hindi 16 October death anniversary 16 October in indian history 16 October related facts Current Affairs 16 October 2022 Daily Current Affairs 16 October History of 16 October
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें