Advertisment

PM Kisan 16th Kist: 16 वीं किस्त जारी, 5 साल में इस राज्य के किसानों को मिला सबसे ज्यादा फायदा, 3 गुना हुई लाभार्थियों की संख्या

PM Kisan 16th Kist: किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल किसानों को 6000 रुपये देती हैं। यह राशि 3 किस्तों में जारी होती है.

author-image
Rohit Sahu
PM Kisan 16th Kist: 16 वीं किस्त जारी, 5 साल में इस राज्य के किसानों को मिला सबसे ज्यादा फायदा, 3 गुना हुई लाभार्थियों की संख्या

 हाइलाइट्स

  • 5 साल में 3 गुना हुई लाभार्थियों की संख्या
  • 16 वीं किस्त 9 करोड़ किसानों के खातों में हुई ट्रांसफर
  • यूपी में सबसे ज्यादा 1 करोड़ 85 लाख किसानों ने लिया लाभ
Advertisment

PM Kisan 16th Kist: किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल किसानों को 6000 रुपये देती हैं। यह राशि सरकार 3 किस्तों में जारी करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने डीबीटी (DBT) के माध्यम से किसानों के खाते में 16वीं किस्त की राशि ट्रांसफर की. इसबार 9 करोड़ किसानों के खाते में पीएम ने (PM Kisan 16th Kist) की राशि ट्रांसफर की. बता दें पीएम किसान योजना का लाभ भारत के सीमांत और छोटे किसानों को दिया जाता है. सीमांत और छोटे किसान वे होते हैं जो 2.5 हेक्टेयर से कम जमीन के मालिक होते हैं.

यह भी पढ़ें: PM Kisan Samman Nidhi: किसानों के खाते में इस महीने में आएगी सम्‍मान निधि की राशि, जानें कौन सी है तारीख

   5 साल में  3 गुना हुई लाभार्थी  किसानों की संंख्या

पीएम किसान योजना की शुरूआत 24 फरवरी 2019 में की गई थी. योजना के पहले वित्त वर्ष 2018-19 में  3 करोड़ 16 लाख किसानों को योजना का लाभ मिला था.

Advertisment

वित्त वर्ष  2019-20 में संख्या 3 गुना बढ़ी और  9 करोड़ 11 लाख हो गई.

वित्त वर्ष 2020-21 में लाभार्थी किसानों की संख्या  10 करोड़ 27 लाख हो गई.

वित्त वर्ष 2021-22 में 10 करोड़ 85 लाख  किसानों ने योजना का लाभ लिया

वित्त वर्ष 2022-23 में योजना का लेने वाले किसानों की संख्या 10,करोड़ 71 पहुंची.

   वित्त वर्ष 2023-24 में किसानों की संख्या में कमी

वित्त वर्ष 23-24 में केंद्र सरकार ने कई किसानों को अपात्र मानते हुए सूची से हटा दिया. ये ऐसे किसान थे जो 2.5 एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि के मालिक थे. कुछ किसानों को पर्याप्त दस्तावेज नहीं होने के कारण भी सूची से बाहर किया गया. 15 वीं किस्त जारी होने के बाद कृषि मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि योजना से कई अपात्र किसान भी लाभ ले रहे हैं. जिन्हें चिन्हित कर सूची  से बाहर किया जा रहा है.

Advertisment

   सबसे ज्यादा इस राज्य के किसानों ने लिया लाभ

1 करोड़ 86 लाख लाभार्थी किसानों के साथ यूपी पहले स्थान पर है. दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र का नाम है यहां 85 लाख किसान योजना का लाभ ले रहे हैं. मध्य प्रदेश में पहली किस्त के दौरान केवल  9,288  किसान थे वहीं अब यह संंख्या  76 लाख हो गई. मध्य प्रदेश इस मामले में चौथे स्थान पर है. पांचवे स्थान पर बिहार का नाम है. बिहार में इस अभी 75 लाख किसान योजना का लाभ ले रहे हैं.  पूर्व कृषि मंत्री ने यह आंकड़े लोकसभा में अपने जवाब में लिखित रुप में पेश किए थे.

योजना में अबतक खर्च हुए इतनी राशि

इस योजना में अबतक 11 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचाया गया है. इस योजना के तहत केंद्र ने  5 सालोंं में 2.81 लाख करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर किए हैं.

   पीएम किसान योजना की पात्र किसान

पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को KYC कराना अनिवार्य है. जिन किसानों ने ई-केवाईसी और जमीन सत्यापन नहीं किया है उन्हें इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा. किसान ऑनलाइन आसानी से ओटीपी (OTP) के जरिये ई-केवाईसी करवा सकते हैं. वहीं किस्त का स्टेटस पीएम किसान के अधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर देखा जा सकता है.

Advertisment

PM Kisan Yojana PMKisanSammanNidhi PM Kisan 16th Kist pm kisan kist PM modi transfer 16th kist PM pm kisan 5 year PMKisan PMKisan16thInstallment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें