Advertisment

Amarnath Yatra: अमरनाथ गुफा के लिए श्रद्धालुओं का 15वां जत्था हुआ रवाना, अब तक इतने लोगों ने किए दर्शन

मंगलवार को जम्मू के आधार शिविर से रवाना हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 217 वाहनों के काफिले में सवार तीर्थयात्री घाटी की तरफ बढ़े।

author-image
Agnesh Parashar
Amarnath Yatra: अमरनाथ गुफा के लिए श्रद्धालुओं का 15वां जत्था हुआ रवाना, अब तक इतने लोगों ने किए दर्शन

जम्मू। दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 6,225 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था मंगलवार को जम्मू के आधार शिविर से रवाना हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 217 वाहनों के काफिले में सवार तीर्थयात्री घाटी की तरफ बढ़े।

Advertisment

पहलगाम की ओर जाने वाले 3,714 तीर्थयात्री 131 वाहनों के काफिले में घाटी के लिए रवाना हुए। वहीं, 86 वाहनों का एक और काफिला 2,511 तीर्थयात्रियों को लेकर बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुआ। श्रद्धालुओं के पहले जत्थे के 30 जून को यात्रा शुरू करने के साथ अब तक कुल 99,738 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं।

दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदेरबल जिले के बालटाल से शुरू हुई। अब तक 2.30 लाख से अधिक श्रद्धालु अमरनाथ में शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। यात्रा 31 अगस्त को समाप्त होने वाली है।

श्रद्धालुओं की संख्या में होगा इजाफा

यात्रा एक जुलाई से शुरू हुई थी जो पहला पखवाड़ा पूरा कर गई है। इस बार 62 दिन की यात्रा है जो 31 अगस्त को रक्षा बंधन वाले दिन संपन्न होगी। मौसम की मेहरबानी पर काफी कुछ निर्भर करता है। मौसम के साफ रहने पर श्रद्धालुओं की संख्या में अधिक बढ़ोतरी होगी।

Advertisment

पहले पंद्रह दिन में सवा लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह आंकड़ा पांच लाख की संख्या को पार करेगा। देश के कोने कोने से श्रद्धालुओं का यात्रा के लिए आने का सिलसिला जारी है।

अब तक 2.35 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

बाबा अमरनाथ की यात्रा एक जुलाई से शुरू हुई थी। इस बार 62 दिन की यात्रा है जो 31 अगस्त को रक्षा बंधन वाले दिन संपन्न होगी। आज सुबह तक 2.35 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन कर लिए है।

ये भी पढ़ें: 

UP News: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से खुफिया जानकारी के आधार एटीएस ने की पूछताछ             

Advertisment

MP Weather Heavy Rain: इन जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट, 24 घंटों में 8 इंच बारिश का अनुमान

India Weather Update: बांकेबिहारी मंदिर की गलियों में पहुंचा पानी, इन राज्यों में तीन दिन भारी बारिश का हाई अलर्ट

MP News:कमलनाथ का किला ढहाने BJP की बड़ी रणनीति, पांडुरना हो सकता है एमपी का 54 वां जिला

Advertisment

Sidhi Urine Scandal: रासुका के खिलाफ आरोपी की पत्नी पहुंची कोर्ट, राज्य सरकार और सीधी के कलेक्टर को नोटिस

Jammu news जम्मू न्यूज़ Amarnath Yatra अमरनाथ यात्रा 15th batch leaves 15वां जत्था रवाना amarnath cave अमरनाथ गुफा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें