IND vs AUS: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली(Virat Kohli) के एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के बाद उनपर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीदें है। गौरतलब है कि विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 276 रन बनाने के साथ-साथ टूर्नामेंट के टॉप स्करोर रहें। इसी के साथ वो 24,000 रनों के क्लब में शामिल हो गए। कोहली से आगे अब कुछ ही खिलाड़ी है। इसमें विराट से लगभग 200 रन आगे टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले इंडिया हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं। ऐसे में अगर विराट के पास द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने का अच्छा मौका है।
जानिए रिकॉर्ड
दरअसल, कल यानि 20 सितंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में अगर विराट कोहली 207 रन बना लेते है तो राहुल द्रविड के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। बता दें कि द्रविड ने अपने करियर में 48 शतक और 146 अर्धशतकों के साथ 24,208 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 605 पारियां ली। वहीं विराट की बात करें तो उन्होंने अभी तक खेली 522 पारियों में 24,002 रन बना लिए है। वो द्रविड से मात्र 206 रन पीछे है। ऐसे में विराट के 206 रन बनाते ही द्रविड का रिकॉर्ड टूट जाएगा।
इंटरनेशनल क्रिकेट में इनके है सबसे ज्यादा रन
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने क रिकॉर्ड है। सचिन ने 100 शतकों की मदद से 34,357 रन बनाए है। वहीं दूसरे नंबर पर कुमार संगाकारा आते है जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 28,016 रन बनाए है। वहीं विराट की बात करें तो वो 24,002 रन बनाने का साथ इस लिस्ट में सातवे नंबर पर है।