Advertisment

Big Breaking : सरकार ने किया बड़ा ऐलान ! शिक्षकों के खाते में आएंगे 60 हज़ार रुपए तक की राशि

Big Breaking : सरकार ने किया बड़ा ऐलान ! शिक्षकों के खाते में आएंगे 60 हज़ार रुपए तक की राशि Big Breaking: The government made a big announcement! An amount of up to 60 thousand rupees will come in the account of teachers sm

author-image
Bansal News
Big Breaking : सरकार ने किया बड़ा ऐलान ! शिक्षकों के खाते में आएंगे 60 हज़ार रुपए तक की राशि

रांची। प्रदेश के शिक्षकों के लिए सरकार ने बड़ी ख़ुशख़बरी दी है। इसका लाभ एक लाख से भी अधिक सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला है। झारखण्ड सरकार के ऐलान के बाद 1 लाख 25 हजार से अधिक कर्मचारी को पुरानी पेंशन योजना (old pension scheme) का लाभ अब मिलने वाला है। इसके लिए सरकार आदेश जारी कर चुकी है इसके साथ-साथ शिक्षकों की नई भर्ती भी अब सरकार करने जा रही है। सरकार की इस योजना के बाद पुराने वेतनमान पा रहे शिक्षक पेंशन के हकदार होंगे। वहीं दूसरी तरफ ने शिक्षकों को आधा वेतनमान उपलब्ध करवाया जाएगा।

Advertisment

दरअसल झारखंड में पुरानी पेंशन योजना शुरू कर दी गई है। नई व्यवस्था के तहत एक ही स्कूल के शिक्षकों को तीन स्तर में बांटा गया है। राज्य के प्रारंभिक स्कूल में दो तरह के शिक्षक कार्यरत रहेंगे। सहायक शिक्षक को पुराने वेतनमान 9300 से 34800 का वेतनमान उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके लिए उन्हें 4200 से 4600 का ग्रेड पर उपलब्ध कराया जाता है।इतना ही नहीं 50000 सहायक शिक्षकों की भी भर्ती की जानी है।

employees old pension scheme Employees grade pay Employees old grade pay Employees salary teachers grade pay teachers old grade pay teachers salary
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें