Advertisment

MP Big breaking: बड़ी मात्रा में मिली विदेशी मुद्रा, कैश गिनने मंगानी पड़ी मशीन

MP Big breaking: बड़ी मात्रा में मिली विदेशी मुद्रा, कैश गिनने मंगानी पड़ी मशीन Large amount of foreign exchange found, cash counting machine had to be ordered

author-image
Bansal News
MP Big breaking: बड़ी मात्रा में मिली विदेशी मुद्रा, कैश गिनने मंगानी पड़ी मशीन

जबलपुर। MP Big breaking राज्य आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने गुरुवार सुबह से बिशप पीसी सिंह के घर छापा मारा। यहां ईओडब्ल्यू को कार्रवाई के दौरान करोड़ों रुए का कैश मिला है, जिसे गिनने के लिए बैंक से मशीन बुलानी पड़ी।

Advertisment

दरअसल सिंह पर आरोप लगे थे कि उनके मिशनरी स्कूलों से मिलने वाली फीस से धार्मिक संस्थान चालए जा रहे हैं। वहीं राशि का गबन करने और खुद पर खर्च करने के आरोप भी उनपर लगे थे। दरअसल पीसी सिंह द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन है। उनपर संस्था के नाम में छेड़छाड़ कर धांधली किए जाने के आरोप लगे हैं।

जानकारी लगी है कि कार्रवाई के दौरान बिशप पीसी सिंह सहित तीन लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं दोपहर तक ईओडब्ल्यू की कार्रवाई जारी थी। इस कारर्वाई पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। किस उद्देश्य से जमीन किस दी गई है और अब उसका किस कार्य के लिए उपयोग किया जा रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जबलपुर के अलावा अन्य स्थानों पर भी ऐसे प्रकरण हैं। जहां शिक्षा के लिए ली गई जमीन को अन्य कार्य के लिए इस्तेमाल में लाया जा रहा है। वहीं कहीं-कहीं तो जमीन बेच  एजुकेशन के लिए ली गई जमीन का एजुकेशन के लिए इस्तेमाल हो रहा है या बेच खाया इसकी जांच होनी चाहिए।

ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजपूत के मुताबिक बीते महीने बिशप पीसी सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। जिसपर कार्रवाई की गई है। बताया गया कि धन की कथित हेराफेरी की गई है। जिसकी जांच जारी है।

Advertisment
action BJP state president VD Sharma EOW jabalpur news MADHYA PRADESH HINDI NEWS mp big breaking Jabalpur hindi news chairman Bishop PC Singh cash recovered EOW Raid In Jabalpur foreign currency found State Economic Offenses Wing The Board of Education Church of North India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें