/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/BJP-8-SEP.jpg)
भाषा। हरिद्वार से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रमुख Haridwar Panchayat Election 2022: नेता चौधरी रवींद्र सिंह पनियाला जिले में आगामी पंचायत चुनावों से पहले बुधवार को अपने कई समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। प्रभावशाली गुर्जर POLITICAL NEWS नेता माने जाने वाले पनियाला यहां पार्टी कार्यालय में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए।
भाजपा में शामिल होने के तुरंत बाद पनियाला ने कहा कि वह पंचायत चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे। भाजपा में शामिल होने वाले बसपा के अन्य महत्वपूर्ण नेताओं में लोकेंद्र चुरियाला भी हैं। इसके अलावा, दलित समुदाय और अन्य पिछड़ा वर्गों के बसपा कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल हुए। हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 26 सितंबर को होने हैं। मतगणना 28 सितंबर को होगी। भाजपा ने 44 वार्ड, कांग्रेस ने 31 और बसपा ने 27 वार्ड के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें