Advertisment

PPS Officers Transfer in UP: यूपी पुलिस में प्रशासनिक फेरबदल, 15 PPS अफसरों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

PPS Officers Transfer in UP: यूपी पुलिस में राज्य सरकार ने 15 PPS अधिकारियों के तबादले किए हैं। यह आदेश पुलिस महानिदेशक मुख्यालय, लखनऊ से जारी किया गया है।

author-image
Shaurya Verma
PPS Officers Transfer in UP: यूपी पुलिस में प्रशासनिक फेरबदल, 15 PPS अफसरों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

हाइलाइट्स

  • यूपी में PPS के 15 अफसरों का ट्रांसफर आदेश जारी
  • बिना प्रतिस्थानी के तत्काल कार्यभार संभालने के निर्देश
  • कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने को बड़ा प्रशासनिक फैसला
Advertisment

PPS Officers Transfer in UP: उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था और पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) के 15 अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। यह आदेश पुलिस महानिदेशक मुख्यालय, लखनऊ से जारी किया गया है। सभी अधिकारियों को प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किए बिना तत्काल कार्यमुक्त होकर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। 

 publive-image

publive-image

किसे कहां भेजा गया ट्रांसफर लिस्ट 

महेश सिंह अत्रि अब अपर पुलिस अधीक्षक, पीटीएस मुरादाबाद बनाए गए।

डा. अर्चना सिंह कमिश्नरेट कानपुर नगर में अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात।

धर्मेंद्र सचान नियुक्ति पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में।

Advertisment

प्रमोद कुमार यादव – 36वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी में उपसेनानायक की जिम्मेदारी।

राजेंद्र प्रसाद यादव सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ में नई तैनाती।

मोहिनी पाठक भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षक।

अनूप कुमार जनपद मऊ में अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त।

रंजन सिंह पुलिस महानिरीक्षक (स्थापना) के कार्यालय, लखनऊ में स्टाफ ऑफिसर बने।

अभय कुमार मिश्रा सतर्कता अधिष्ठान में नई जिम्मेदारी।

अशोक कुमार यादव ईओडब्ल्यू मुख्यालय, लखनऊ में तैनात।

कृष्ण कान्त सरोज क्षेत्रीय अभिसूचना मेरठ में तैनात।

डा. राजीव कुमार सिंह सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ में पदस्थ।

डा. हृदेश कठेरिया जनपद बदायूं के ग्रामीण एएसपी बनाए गए।

राहुल मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी), देवरिया में स्थानांतरित।

अरविंद कुमार वर्मा-1 मुख्यालय डीजीपी कार्यालय, लखनऊ भेजे गए। 

UP School Merger: 1 किमी दूरी वाले स्कूलों का नहीं होगा विलय, 50 से अधिक छात्रों वाले स्कूल भी रहेंगे सुरक्षित 

Advertisment

_UP School Merger yogi government decision 1 km distance long 50 students schools not merged zxc

 उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों के विलय को लेकर चल रही बहस के बीच सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब ऐसे परिषदीय स्कूल (Primary and Upper Primary Schools) जिनकी दूरी एक किलोमीटर या उससे अधिक है, उनका विलय नहीं किया जाएगा।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP POLICE up transfer UP Transfer list UP Police Transfer 2025 PPS Officers Transfer in UP: UP PPS Officers transfer list UP PPS Transfer list 2025 UP Newsm Lucknow News lucknow Commissionerate Police Transfer Orders 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें