Advertisment

हाईकोर्ट का फैसला, 15 प्रतिशत प्राइवेट स्कूलों की फीस होगी मांफ

हाईकोर्ट का फैसला, 15 प्रतिशत प्राइवेट स्कूलों की फीस होगी मांफ 15 percent school fees collected during Corona period will be waived big decision of Allahabad High Court vkj

author-image
deepak
हाईकोर्ट का फैसला, 15 प्रतिशत प्राइवेट स्कूलों की फीस होगी मांफ

Allahabad High Court : हाईकोर्ट ने अभिभावकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। इलाहबाद हाई कोर्ट ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि साल 2020—2021 में प्रदेश के सभी स्कूलों में ली गई कुल फीस का 15 प्रतिशत माफ किया जाएगा। यह फैसल चीफ जस्टिस राजेश​ बिंदल और जेजे मनीर की बेंच ने सुनाया है।

Advertisment

दरअसल, उत्तर प्रदेश में कोरोना काल के दौरान स्कूलों का संचालन पूरी तरह से बंद था। कुछ जिलों में ऑनलाइन क्लास जरूर लगाई गई थीं। लेकिन इसके बावजूद स्कूलों ने अभिवावकों से पूरी फीस वसूली थी। इसको लेकर अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यह बड़ा फैसला सुनाया है। अभिभावकों की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई थीं। याचिका में कहा गया कि साल 2020-21 कोरोना लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट स्कूलों द्वारा ऑनलाइन ट्यूशन के अलावा कोई भी सेवा नहीं दी गई थी। इसके बावजूद स्कूलों ने बिल्डिंग फीस, वार्षिक शुल्क समेत कई चार्ज वसूले। यह एक तरह से शिक्षा का व्यवसायीकरण है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट के इंडियन स्कूल, जोधपुर बनाम स्टेट ऑफ राजस्थान के केस का हवाला भी दिया गया था।

स्कूलों को 2 महीने का समय

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि सभी स्कूलों को 2020-21 में ली गई कुल फीस का 15 प्रतिशत जोड़कर आगे के सेशन में एडजस्ट करना होगा। साथ ही जो बच्चे स्कूल छोड़कर चले गए हैं, उनका 15% पैसा लौटाना होगा। इसके लिए कोर्ट ने सभी स्कूलों को 2 महीने का समय दिया है।

school private school corona pandemic uttar pradesh news स्‍कूल school fees Allahabad High Court school opening इलाहाबाद हाईकोर्ट best schools city school fee dav school dav school fees fees hike of school fees of school Lockdown School Fee my school fees school days school erp school fee School Fee in corona period School Fee in Lockdown school fees management system school fees management system pdf school fees news school fees payment school fees payment online school fees software school joining school latest school life school management software the city school कोरोना काल स्कूल फीस फीस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें