Advertisment

Jagannath Chandan Yatra: जगन्नाथ के चंदन यात्रा उत्सव में पटाखों के ढेर में विस्फोट, 15 लोग झुलसे

Jagannath Chandan Yatra: ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ के चंदन यात्रा उत्सव के दौरान पटाखों के ढेर में विस्फोट हो गया।

author-image
Ujjwal Rai
Jagannath Chandan Yatra: जगन्नाथ के चंदन यात्रा उत्सव में पटाखों के ढेर में विस्फोट, 15 लोग झुलसे

Jagannath Chandan Yatra: ओडिशा के पुरी में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर बुधवार (29 मई) को भगवान जगन्नाथ के चंदन यात्रा उत्सव के दौरान पटाखों के ढेर में विस्फोट हो गया। इस दौरान 15 लोग झुलस गए।

Advertisment

इस घटना के दौरान सैकड़ों लोग अनुष्ठान देखने के लिए नरेंन्द्र पुष्करिणी सरोवर के तट पर एकत्र हुए थे। इस दौरान घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसी हुई घटना?

पुलिस के मुताबिक श्रद्धालुओं का एक समूह इस अवसर पर आतिशबाजी कर रहा रहा था तभी एक चिंगारी पटाखों के ढेर पर गिरी और उसमें धमाका हो गया। इस दौरान जलते हुए पटाखे वहां पर मौजूद लोगों पर गिरे और उनमें से कुछ लोग खुद को बचाने के लिए जलाशय में कूद गए।

https://twitter.com/ANI/status/1795921095918317896

पुरी में पटाखा विस्फोट के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना पर एसपी पिनाक मिश्रा ने कहा कि पटाखे फोड़ते समय आग लगने की घटना में कई लोग घायल हो गए।

Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1796010140443034075

इस दौरान बचाव दल मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को एससीबी अस्पताल कटक में भर्ती कराया गया।

सीएम ने जताया दुख

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर दुख जताया। सीएम ने अधिकारियों को घायलों का उचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इलाज का खर्च मुख्यमंत्री राहत कोष से वहन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...Rudram-2 Missile Launch: रुद्रम-2 की ताकत देखी क्या ? दुश्मन के ठिकानों को चंद मिनटों में तबाह कर देगी ये मिसाइल

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें