Jagannath Chandan Yatra: ओडिशा के पुरी में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर बुधवार (29 मई) को भगवान जगन्नाथ के चंदन यात्रा उत्सव के दौरान पटाखों के ढेर में विस्फोट हो गया। इस दौरान 15 लोग झुलस गए।
इस घटना के दौरान सैकड़ों लोग अनुष्ठान देखने के लिए नरेंन्द्र पुष्करिणी सरोवर के तट पर एकत्र हुए थे। इस दौरान घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसी हुई घटना?
पुलिस के मुताबिक श्रद्धालुओं का एक समूह इस अवसर पर आतिशबाजी कर रहा रहा था तभी एक चिंगारी पटाखों के ढेर पर गिरी और उसमें धमाका हो गया। इस दौरान जलते हुए पटाखे वहां पर मौजूद लोगों पर गिरे और उनमें से कुछ लोग खुद को बचाने के लिए जलाशय में कूद गए।
#WATCH | Odisha: Several injured after firecrackers exploded during Lord Jagannath's Chandan Yatra festival in Puri. Details awaited. pic.twitter.com/dV7mXHZGga
— ANI (@ANI) May 29, 2024
पुरी में पटाखा विस्फोट के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना पर एसपी पिनाक मिश्रा ने कहा कि पटाखे फोड़ते समय आग लगने की घटना में कई लोग घायल हो गए।
Odisha | On the firecracker explosion incident in Puri, Pinak Mishra, SP Puri says "Several people were injured in a fire incident while bursting firecrackers. A rescue team reached the spot and all the injured were sent to SCB Hospital, Cuttack. Our priority is to provide… https://t.co/8G6dc3kmfM pic.twitter.com/MRP5zIjZ0E
— ANI (@ANI) May 30, 2024
इस दौरान बचाव दल मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को एससीबी अस्पताल कटक में भर्ती कराया गया।
सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर दुख जताया। सीएम ने अधिकारियों को घायलों का उचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इलाज का खर्च मुख्यमंत्री राहत कोष से वहन किया जाएगा।