UP NEWS: उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव करते हुए 15 चिकित्सा अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। यह निर्णय प्रशासनिक और स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए लिया गया है। तबादले की सूची में जिला अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत अधिकारी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: MP Prayagraj Train Cancel: मध्यप्रदेश से प्रयागराज जाने वाली 12 ट्रेन कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट नहीं तो होगी परेशानी
सूत्रों के अनुसार, यह कदम राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और अधिकारियों को नए चुनौतीपूर्ण कार्यों में लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है। तबादले के बाद सभी अधिकारियों को नए कार्यस्थलों पर तत्काल ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि तबादले के आदेश को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाएगा और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कदम राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनाने की दिशा में उठाया गया एक और प्रयास माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Kanpur: कानपुर में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र देने में देरी, महापौर प्रमिला ने दिया 3 कर्मचारियों के ट्रांसफर का आदेश
इन्हें मिली जिम्मेदारी
- डॉ विनय कुमार सिंह को मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बुलंदशहर से वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला संयुक्त चिकित्सालय, हापुड़ बनाया गया है।
- डॉ अरुण सिंघल को संयुक्त निदेशक, उप्र राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ से वरिष्ठ परामर्शदाता, यूएचएम चिकित्सालय, कानपुर नगर भेजा गया है।
- डॉ अशोक कुमार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मथुरा से वरिष्ठ परामर्शदाता, यूएचएम चिकित्सालय, कानपुर नगर में तैनाती मिली है।
- डॉ ब्रम्ह सिंह को जिला कुष्ठ अधिकारी अधीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुरादाबाद से वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय, मुरादाबाद में तैनाती मिली है।
- डॉ वंदना श्रीवास्तव को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला संयुक्त चिकित्सालय, चित्रकूट से वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय,जौनपुर बनाया गया है।