Advertisment

JMB Terrorists in India: भारत में घुसे जेएमबी के 15 आतंकी, कश्मीर से लेकर दूसरे राज्यों में हाई अलर्ट जारी

JMB Terrorists in India: भारत में घुसे जेएमबी के 15 आतंकी, कश्मीर से लेकर दूसरे राज्यों में हाई अलर्ट जारी, 15 JMB terrorists entered India high alert issued from Kashmir to other states

author-image
Shreya Bhatia
JMB Terrorists in India: भारत में घुसे जेएमबी के 15 आतंकी, कश्मीर से लेकर दूसरे राज्यों में हाई अलर्ट जारी

कोलकाता।  (भाषा) जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश () के कम से कम 15 आतंकवादी इस साल की शुरुआत से पड़ोसी देश से पश्चिम बंगाल की सीमा में प्रवेश कर गए हैं और उनमें से 10 आतंकवादी जम्मू-कश्मीर सहित भारत के विभिन्न हिस्सों में चले गए हैं। कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

एसटीएफ के अधिकारी के मुताबिक 15 में से शेष पांच आतंकवादी पश्चिम बंगाल में ही रुक गए, जिनमें से बांग्लादेशी मूल के तीन आतंकवादियों को रविवार को दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ अधिकारी ने बताया कि तीनों आतंकवादियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि जेएमबी के 10 संदिग्ध आतंकवादी ओडिशा, बिहार और जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में चले गए हैं। बंगाल में मौजूद जेएमबी के शेख सकील और सलीम मुंशी की एसटीएफ को तलाश है। गिरफ्तार किए गए जेएमबी आतंकवादियों की पहचान नजीउर रहमान, रबीउल इस्लाम और साबिर के रूप में की गयी है, ये सभी जीवन यापन के लिए फल और मच्छरदानी बेचा करते थे।

WEST BENGAL Kolkata police 15 jmb terrorists have entered india jamaat ul mujahideen bangladesh jmb terrorists
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें