Amrit Bharat Express: ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ में सेकेंड क्लास एसी और स्लीपर क्लास का किराया 15-17 प्रतिशत ज्यादा

Amrit Bharat Express: रेलवे बोर्ड ने कहा है कि एक किलोमीटर से 50 किलोमीटर तक के यात्रियों के लिए ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन...

Amrit Bharat Express: ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ में सेकेंड क्लास एसी और स्लीपर क्लास का किराया 15-17 प्रतिशत ज्यादा

Amrit Bharat Express: रेलवे बोर्ड ने कहा है कि एक किलोमीटर से 50 किलोमीटर तक के यात्रियों के लिए ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन में कम से कम किराया 35 रुपये है, जिसमें रेज़र्वैशन शुल्क और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं।

रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में सभी जोन को सूचित करते हुए अमृत भारत ट्रेन का किराया संरचना पर एक परिपत्र जारी किया है और सेकेंड क्लास और स्लीपर क्लास के यात्रियों के लिए टिकट की कीमतों के साथ एक ‘‘किराया तालिका’’ संलग्न की है।

अमृत भारत का किराया 15 से 17 प्रतिशत अधिक

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को पहली अमृत भारत ट्रेन को उत्तर प्रदेश के अयोध्या से हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन में केवल सेकेंड क्लास और स्लीपर क्लास के डिब्बे हैं। सूत्रों ने बताया कि रेल मंत्रालय ने अभी तक AC क्लास के लिए किराया तालिका को अंतिम रूप नहीं दिया है।

रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यदि हम इन दो श्रेणियों - सेकेंड क्लास और स्लीपर क्लास - के किरायों की तुलना वर्तमान में चल रही अन्य मेल या एक्सप्रेस रेलगाड़ियों से करें, तो अमृत भारत का किराया 15 से 17 प्रतिशत अधिक है।’’

डिस्काउंटेड टिकट स्वीकार्य नहीं

उन्होंने कहा, ‘‘अन्य मेल या एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में एक से 50 किलोमीटर के बीच की दूरी वाले यात्रियों तक सेकेंड क्लास की यात्रा के लिए कम से कम टिकट की कीमत 30 रुपये है, जिसमें रेज़र्वैशन शुल्क और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। इससे पता चलता है कि अमृत भारत का किराया लगभग 17 प्रतिशत अधिक है।’’

परिपत्र के अनुसार, इन ट्रेन में डिस्काउंटेड टिकट स्वीकार्य नहीं होंगे। इसमें कहा गया है, ‘‘रेलवे कर्मचारियों के लिए विशेषाधिकार पास, पीटीओ (प्रिविलेज टिकट ऑर्डर), ड्यूटी पास आदि की पात्रता मेल/एक्सप्रेस में पात्रता के बराबर होगी।’’

किराए में आवश्यक बदलाव करने का अनुरोध

परिपत्र के अनुसार, ‘‘सांसदों को जारी किए गए पास, विधायकों/एमएलसी को जारी किए गए रेल यात्रा कूपन (टीआरसी) और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए जारी पास के आधार पर टिकटों की बुकिंग की अनुमति होगी क्योंकि उनकी पूरी प्रतिपूर्ति की जाएगी।’’

रेलवे बोर्ड ने रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) से अमृत भारत रेलगाड़ियों और उनके किराए को लेकर सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव करने का अनुरोध किया है।

ये भी पढ़ें: 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article