Advertisment

CG HEAVY RAIN: बेतहाशा बारिश का असर ,स्मार्ट सिटी हुई बेहाल,पढ़िए पूरी खबर

CG HEAVY RAIN: बेतहाशा बारिश का असर ,स्मार्ट सिटी हुई बेहाल,पढ़िए पूरी खबर

author-image
Bansal News
CG HEAVY RAIN: बेतहाशा बारिश का असर ,स्मार्ट सिटी हुई बेहाल,पढ़िए पूरी खबर

BILASPUR: बेतहासा बारिश का असर अब न्यायधानी की सड़कों पर दिखने लगा है. यंहा रह - रहकर हो रही वर्षा से शहर की सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है.खराब सड़को की वजह से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी हुई है.हालाकि जिम्मेदार खराब सड़को को चिन्हित कर उन्हें जल्द दुरुस्त कराने का दावा जरूर कर रहें है.

Advertisment

एक ही बारिश में धुल गईं सड़कें

सड़क में गढ़े या गढ़े में सड़क ,हिचकोले खाते ये लोग उखड़ी हुई सड़को की ये गड्ढेदार तस्वीरें बिलासपुर स्मार्ट सिटी की है.वैसे तो बिलासपुर का विकास तेजी से हो रहा है.इसके लिए सबसे पहली प्राथमिकता यह है कि सड़कों को चकाचक बनाया जाए.यह शहर के बढ़ते विकास का प्रतीक है.ऐसे में नगर निगम ने एक साल के भीतर शहर की लगभग सभी सड़कों की चौड़ी बढ़ाते हुए सड़कों का डामरीकरण किया है.साथ ही दावा किया कि ये सड़कें लंबे समय तक खराब नहीं होंगी निर्माण किसी भी प्रकार से समझौता नहीं किया गया है.कुछ महीने तक शहर की प्रमुख सड़कें चकाचक बनी रहीं.लेकिन जैसी ही वर्षा ऋतु आई , सड़कों के मजबूत व टिकाऊ होने के दावे की पोल खुलने लगी पहली वर्षा से ही सड़कों का उखड़ना शुरू हो गया हालत तब बिगड़ी जब बीते सप्ताह शहर में झमाझम बारिश हुई  इससे शहर की सड़कें जलमग्न होने लगीं  जैसे ही सड़क से पानी उतरा , गड्ढे सामने आने लगे एक सप्ताह भीतर शहर की लगभग सभी सड़कों में गड्ढे नजर आने लगे हैं.धीरे - धीरे इन गड्डों का आकार और गहराई बढ़ते जा रहे हैं इससे वाहन चालकों की परेशानी और उनके जान पर खतरा बढ़ गया है.

आयुक्त नगर निगम ने किया बचाव

इधर निगम प्रशासन की माने तो खराब सड़को को चिन्हित कर उन्हें रिपेयर करने 50 लाख का टेंडर मंगाया है.इसमे सीसी,बीटी के साथ हर तरह के काम किये जाएंगे.वंही स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आने वाले खराब सड़को के लिए 10करोड़ रुपये के टेंडर और निगम में जुड़े नए क्षेत्र की खराब सड़को दुरस्त करने टेंडर किया गया है जिसका काम बारिश के बाद शुरू करने का दावा किया है.

बारिश से शहर की सड़कें पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है, मरम्मत के अभाव में सड़कें और भी खराब होती जा रही हैं.फ़िलहाल जरूरत है कि प्रशासन इन गड्ढों को जल्द से जल्द रिपेयर करें सड़को को दुरुस्त ताकि इसका खामियाजा शहर के रहवासियों को भुगतना पड़े.

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें