Advertisment

ZTE Blade V2021 5G Launched: ट्रिपल रियर कैमरे वाला ZTE Blade V2021 5G फोन लॉन्च, ये हैं खूबियां

author-image
Sonu Singh
ZTE Blade V2021 5G Launched: ट्रिपल रियर कैमरे वाला ZTE Blade V2021 5G फोन लॉन्च, ये हैं खूबियां

ZTE Blade V2021 5G Smartphone Launched: जेडटीई ने अपना नया स्मार्टफोन ZTE Blade V2021 5G को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है। इसकी डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच वाली है जिसमें सेल्फी कैमरा है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

Advertisment

ZTE Blade V2021 5G की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 11,200 रुपये) है। यह कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले मॉडल की है। जबकि 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 चीनी (करीब 15,700 रुपये) है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी (Dimensity) 720 प्रोसेसर दिया गया है।

ड्यूल-सिम वाला ZTE Blade V2021 5G एंड्रॉयड 10 बेस्ड MiFavor 10 पर चलता है। इसमें 6.52 इंच HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 128GB को माइक्रो SD कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Vivo V20 Pro 5G Launch: Vivo का सबसे सस्ता 5G फोन V20 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Advertisment

इस फोन में 4000mAh बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।

इस फोन को स्पेस ग्रे, फैंटसी ब्लू और स्पेस सिल्वर कलर वेरियंट में खरीद सकते हैं। फोन की प्री-बुकिंग JD.com पर आज से शुरू हो गई है। भारत में इस फोन की लॉन्चिंग कब होगी फिलहाल इसकी कोई खबर नहीं है।

Lakshmi Vilas Bank: आज से लक्ष्मी विलास बैंक का वजूद खत्म, 94 साल पहले सात लोगों ने की थी शुरुआत

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें