जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में गुरुवार तड़के एक संदिग्ध आत्मघाती समूह ने सेना के एक शिविर में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और पांच जवान घायल हो गए। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा, ‘‘कुछ लोगों (आतंकवादियों) ने पारगल में सेना के एक शिविर की बाड़ पार करने की कोशिश की। जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।’’ सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और पांच जवान भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं, कुछ अपुष्ट खबरों में तीन जवानों के शहीद होने का दावा किया गया है।
राजौरी के दारहाल इलाके के परगल में सेना के कैंप फेंस को किसी ने पार करने की कोशिश की। इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलीं। दारहल थाने से 6 किमी दूर तक अतिरिक्त दल भेजे गए। 2 आतंकवादी मारे गए और सेना के 2 जवान घायल हुए हैं: मुकेश सिंह, ADGP, जम्मू, जम्मू-कश्मीर
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2022
स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू कश्मीर के परगल में उरी हमले जैसी साजिश नाकाम हो गई. यहां कुछ आतंकियों ने आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश की. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग की जिसमे दो आतंकी मारे गए। आर्मी कैंप में आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया था इसमें दोनों आतंकी ढेर हो गए हालांकि, इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए अभी सर्च ऑपरेशन जारी है।