Nokia 2.4 Launched in India: नोकिया ने अपना बजट स्मार्टफोन Nokia 2.4 भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 10,399 रुपये कीमत पर लॉन्च किया है। बेहद कम कीमत वाले इस फोन में डुअल रियर कैमरा और 4,500mAh की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी है।
4 दिसंबर से शुरू होगी सेल
नोकिया के इस धांसू फोन को नोकिया इंडिया वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। इस फोन में 3GB रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज है। इस फोन में डस्क, फजॉर्ड और चारकोल जैसे कलर ऑप्शन होंगे। Nokia 2.4 की सेल 4 दिसंबर से फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन के साथ ही ऑफलाइन यानी रिटेल स्टोर पर शुरू होगी।
The wait is finally over. Nokia 2.4 is here and it is packed with powerful performance and looks. Pre-book now at https://t.co/gctVZ4CmQi #Nokia2dot4 pic.twitter.com/gpNiXlnZZT
— HMD India (@HMDdevicesIN) November 26, 2020
Nokia 2.4 की स्पेसिफिकेशंस
नोकिया 2.4 की खूबियों को देखें तो ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड इस फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले लगी है, स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। कंपनी ने इस फोन के साथ 2 साल के ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट्स का दावा किया है, जिसमें Android 11 और Android 12 शामिल हैं।
डुअल रियर कैमरा सेटअप
इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 चिपसेट (octa-core MediaTek Helio P22 SoC) लगा है। यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, Nokia 2.4 में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है।
कंपनी के मुताबिक, जियो उपयोग करने वाले नोकिया 2.4 के ग्राहकों को 3,550 रुपये का लाभ मिलेगा। इसमें 349 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज पर 2,000 रुपये का तत्काल कैशबैक और पार्टनर्स से 1,550 रुपये का वाउचर मिलेगा।