Varanasi News: यूपी के वाराणसी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। खबर है कि जन्म को हुए महज 14 दिन के बच्चे में भ्रूण होने की पुष्टि हुई। यानी 14 दिन का बच्चा प्रेग्नेंट था। हालांकि डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बच्चे के पेट से सफलतापूर्वक तीनों भ्रूण निकाल डाले।
बता दें कि बच्चे के पेट से तीनों भ्रूण निकालने का सफलतापूर्वक ऑपरेशन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल के शिशु शल्य चिकित्सा विभाग में हुआ।
रुचिरा, चेतन, ग्रीशमा और अमृता सहित विभाग के डॉक्टरों की एक टीम ने रविवार को सर्जरी को अंजाम दिया।
डॉक्टरों के उड़े होश
जानकारी के मुताबिक, यूपी के मऊ जिले के रहने वाले दंपति अपने 10 दिन के बच्चे की समस्या को लेकर BHU पहुंचे थे। बच्चे के शरीर में सूजन थी और सांस लेने में उसे परेशानी हो रही थी। लेकिन जब बच्चे का अल्ट्रासाउंड हुआ हुआ, तो डॉक्टरों के होश उड़ गए। बच्चे के पेट में भ्रूण का पता चला।
सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम की डॉक्टर रुचिरा ने कहा, “जन्म से ही बच्चे का पेट फूला हुआ था, पीलिया और सांस की समस्या थी और एक्स-रे में पेट में तीन कंकाल प्रणालियों की मौजूदगी का पता चलने के बाद उसे परिधीय स्वास्थ्य केंद्र से रेफर किया गया था।” उन्होंने आगे कहा, प्रवेश के बाद, बच्चे पर अल्ट्रासोनोग्राफी और सीटी स्कैन सहित अन्य नैदानिक परीक्षण किए गए, जिसमें भ्रूण में भ्रूण की उपस्थिति की पुष्टि हुई।
5 लाख मामलों में से केवल एक में पाई जाती है समस्या
डॉक्टरों ने बताया कि सामान्य पित्त नली के विस्थापन के कारण सर्जरी बेहद कठिन और जटिल थी। इस वजह से ऑपरेशन तीन घंटे तक चला। वहीं उनका कहना है कि यह एक दुर्लभ बीमारी है जो 5 लाख मामलों में से केवल एक में पाई जाती है। वहीं बताते चलें कि बच्चा बाल चिकित्सा सर्जरी वार्ड में है और स्थिर स्थिति में है।