Breaking news school closed : दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल में छात्र और शिक्षक के कोरोना संक्रमित पाए गए है। बच्चों को राजधानी दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक कुल 14 बच्चे कोरोना संक्रिमत हैं। कोविड पॉजिटिव बच्चे निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए स्कूलों ने 1 अप्रैल से ऑफलाइन काम करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद से अब मुश्किलें बढ़ गई हैं।
दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों के लिए एक नई एडवाइजरी जारी की है। स्कूलों को निर्देश दिया गया है अगर कोई छात्र या कर्मचारी पॉजिटिव पाया जाता है तो कैंपस को अस्थाई तौर पर बंद कर दे। इसके अलावा आदेश में कहा है कि छात्रों और शिक्षकों को कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा। छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड सैनिटाइजेशन और मास्क हर हाल में पहनना होगा। बता दें कि दिल्ली के एक डॉक्टर ने शिक्षकों और छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कूलों को बंद करने की अपील की थी।
आपको बता दे कि दिल्ली में बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामले तेजी से सामने आए है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी दर 3.95 प्रतिशत है। वहीं, 366 कोविड-19 मामले दर्ज किए हैं। खबर है कि नोएडा में भी कुछ छात्र कोरोना संक्रिमित पाए गए है। गाजियाबाद में 5 दिनों में 25 छात्र कोरोना संक्रमित हुए हैं। वहीं नोएडा में करीब 44 बच्चे कोविड पॉजिटिव हुए हैं। बढ़ते कोविड मामलों को लेकर सरकार कुछ सख्त कदम उठा सकती है।