Advertisment

कोविड-19 के आज भारत में संक्रमण के 13,052 नए मामले आए सामने

कोविड-19 के आज भारत में संक्रमण के 13,052 नए मामले आए सामने

author-image
Bhasha
कोविड-19 के आज भारत में संक्रमण के 13,052 नए मामले आए सामने

नई दिल्ली,(भाषा) भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 13,052  नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,07,46,183 हो गई है। संक्रमित हुए इन लोगों में से 1,04,23,125 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। इसी के साथ संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर में इजाफा हुआ है और यह 96.99 प्रतिशत हो गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी के कारण 127 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,54,274 हो गई है।

Advertisment

कोविड 19 के नमूनों की जांच जारी है

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित होने के बाद अब तक 1,04,23,125 लोग ठीक हो गए हैं। कोरोना वायरस के मरीजों की मृत्युदर 1.44 प्रतिशत बनी हुई है।देश में लगातार 12 दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या दो लाख से कम है। अभी 1,68,784 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.57 प्रतिशत है।भारत में सात अगस्त को संक्रमित लोगों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अभी तक 19,65,88,372 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 7,50,964  नमूनों की जांच शनिवार को की गई।

COVID-19 Cases covid 19 Death corana virus covid 19 recovery covid 19 report health minisrty ICMR Rport sample test
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें