Advertisment

Assam Gangrape Incident: फिर सामने आया दिल्ली का दहलाने वाला निर्भया कांड, 13 साल की बच्ची हुई शिकार

देश की राजधानी दिल्ली के बाद असम के कोकराझार जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमें 13 वर्षीय लड़की के साथ चार युवकों ने चलती कार में कथित तौर पर बलात्कार किया।

author-image
Bansal News
Assam Gangrape Incident: फिर सामने आया दिल्ली का दहलाने वाला निर्भया कांड, 13 साल की बच्ची हुई शिकार

कोकराझार। Assam Gangrape Incident देश की राजधानी दिल्ली के बाद असम के कोकराझार जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमें 13 वर्षीय लड़की के साथ चार युवकों ने चलती कार में कथित तौर पर बलात्कार किया।

Advertisment

जाने क्या है पूरी घटना 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार शाम की है जब चार युवकों ने लड़की को जबरन कार में बैठा लिया और राष्ट्रीय राजमार्ग 31सी पर चलती कार में उसके साथ बलात्कार किया। अधिकारी ने बताया कि सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया, “ इलाका डोटमा शहर के पास है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने खोज अभियान शुरू किया और बुधवार शाम को चारों आरोपियों को दबोच लिया।”

विभिन्न धाराओं में मामला किया दर्ज

आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया, “ आरोपियों को कोकराझार की एक अदालत में पेश किया गया था और उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।”

big breaking news assam news Gangrape Incident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें