Advertisment

Goa election 2022: गोवा विजय के लिए केजरीवाल का 13 सूत्रीय एजेंडा, बेरोजगारी भत्ते का किया वादा

गोवा दौरे के दूसरे दिन आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई बड़े वादे किए। जिसमें रोजगार देने और माइनिंग शुरू करने जैसे वादे शामिल हैं।

author-image
Bansal news
Goa election 2022: गोवा विजय के लिए केजरीवाल का 13 सूत्रीय एजेंडा, बेरोजगारी भत्ते का किया वादा

पणजीः गोवा दौरे के दूसरे दिन आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई बड़े वादे किए। जिसमें रोजगार देने और माइनिंग शुरू करने जैसे वादे शामिल हैं।

Advertisment

अरविंद केजरीवाल ने कही ये बड़ी बातें

14 फरवरी को चुनाव है और गोवा के लोग बहुत एक्साइटेड है उन्हें लग रहा है इस बार असली बदलाव आएगा। पहले जनता के पास ऑप्शन नहीं था, एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस आ रही थी लोग इससे तंग आ चुके और अब वो बदलाव चाहते हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने गोवा के लिए 13 एजेंडा तैयार किया है- गोवा में हम सबको रोजगार देंगे और जिनको नहीं मिलेगा उनको 3,000 महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। हमारी सरकार बनने के 6 महीने में माइनिंग शुरू होगी। हम शिक्षा व्यवस्था ठीक करेंगे और सबको अच्छी स्वास्थ्य सुविधा दी जाएगी। 8 साल से अधिक आयु की महिलाओं को 1,000 रुपये दिए जाएंगे।खेती की समस्याओं को किसानों के साथ बैठकर समाधान निकाला जाएगा। पर्यटन क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा। 24 घंटे फ्री में बिजली और पानी दिया जाएगा। सड़कें ठीक की जाएगी।

Arvind Kejriwal arvind kejriwal in goa goa election goa election 2022 AAP in Goa Assemly Elections 2022 Goa Assemly Election 2022 Goa News in Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें