रायपुर: लोगों को कुछ और ट्रेनों की सुविधा जल्द ही मिलने जा रही है। दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे ने अब करीब एक दर्जन ट्रेनों को अनलॉक करने का फैसला लिया है। इसके तहत अब दुर्ग, गोंदिया, इतवारी, गेवरा रोड, चिरमिरी, केवटी, छिंदवाड़ा जैसे शहरों के लिए के लिए 13 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें शुरू की जा रही हैं। ये ट्रेने 22 फरवरी से पटरियों पर होंगी, रेलवे की तरफ से ट्रेनों के सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। रेलवे ने इन ट्रेनों के किराए को लेकर कुछ साफ नहीं कहा है। सूत्रों के मुताबिक, किराए में बढ़ोतरी हो सकती है, पिछले दिनों रायपुर से दुर्ग तक शुरू की गई लोकल ट्रेन का किराया भी बढ़ा दिया गया था।
रायपुर से ये 13 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें होंगी शुरू
– दुर्ग गोंदिया- दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल
– गोंदिया इतवारी गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
– रायपुर गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल
– बिलासपुर गेवरा रोड हफ्ते में तीन दिन पैसेंजर स्पेशल
– बिलासपुर चिरमिरी एक्सप्रेस स्पेशल
– चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल 23 फरवरी से प्रतिदिन
– रायपुर-केवटी-रायपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से प्रतिदिन
– इतवारी-छिंदवाड़ा-इतवारी पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से हर रोज