Advertisment

Dhanbad accident: कोयले के अवैध खनन के दौरान दर्दनाक हादसा 13 मजदूरों की मौत

झारखंड के धनबाद जिले से बड़ा हादसा सामने आया है। जिले के निरसा इलाके में सोमवार रात तीन स्थानों पर कोयले के अवैध खनन के दौरान सुरंग धंसने से 13 लोगों की मौत हो गई है।

author-image
Bansal Desk
Dhanbad accident: कोयले के अवैध खनन के दौरान दर्दनाक हादसा 13 मजदूरों की मौत

रांची। झारखंड के धनबाद जिले से बड़ा हादसा सामने आया है। जिले के निरसा इलाके में सोमवार रात तीन स्थानों पर कोयले के अवैध खनन के दौरान सुरंग धंसने से 13 लोगों की मौत हो गई है।

Advertisment

एक शव को अपने साथ ले गए कोयला माफिया

झारखंड में धनबाद के निरसा में सोमवार रात अवैध कोयला खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि 3 खुली खदानों में एक साथ मलबा गिरने से मजदूर फंसे गए। हालांकि, फंसे लोगों की संख्या अलग-अलग बताई जा रही है। अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है।  बताया जा रहा है कि एक शव को कोयला माफिया अपने साथ ले गए हैं। वहीं ग्रामीणों का ये भी दावा है कि मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

चलाया गया रेस्क्यू अभियान

प्रशासन व कोलियरी प्रबंधन की ओर से मलबे को हटाने का काम जारी है। मरने वाले अधिकांश लोग स्थानीय ग्रामीण और गरीब मजदूर हैं। कुछ और शव निकलने की आशंका है। हादसे के घंटे बाद धनबाद पुलिस टाल-मटोल रवैया अपनाया। बाद में जनप्रतिनिधियों के दबाव में पुलिस सक्रिय हुई। कोयले के अवैध खदान से शवों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

News state national news HPCommonManIssues jharkhand news hindi news coal india news 12 died In illegal mining In Dhanbad BCCL News dhanbad accident Dhanbad Coal Theft News Dhanbad Illegal Coal Mines Accident dhanbad koyla khadan accident Dhanbad News dhanbad-common-man-issues ECL News Jharkhand Coal Theft News jharkhand commonmanissues Jharkhand Dhanbad Coal Ther News Nirsa Illegal Coal Mines Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें