12thFail Movie Review: थ्री इडियट्स की कहानी तो आपको याद होगी जो हर छात्र के जीवन और संघर्ष से जुड़ी थी अब फिर से ऐसी ही एक फिल्म आई है 12th फेल (12thFail) जो छात्र के सपने और संघर्ष को दर्शाती है। इसे भी विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है तो वहीं पर एक्टर विक्रांत मैसी (Actor Vikrant Messi) की फिल्म 12th फेल रियल लाइफ इंस्पायर्ड ड्रामा फिल्म है जिसमें छात्र जुड़ जाता है आइए जानते है फिल्म का रिव्यू
जानिए कैसी है फिल्म
यहां पर फिल्म की कहानी लेखक अनुराग पाठक की किताब ’12th फेल’ से ली गई है जिसमें आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की सच्ची जिंदगी पर आधारित किस्सों को फिल्मों में पिरोया गया है। फिल्म की कहानी मध्य प्रदेश के चंबल इलाके के एक छोटे से गांव में रहने वाले मनोज कुमार शर्मा (विक्रांत मैसी) से शुरू होती है जिसका सपना नौकरी का है लेकिन अकल से नहीं नकल से।
#QuickReview #12thFail@VikrantMassey's exceptional acting abilities & #VidhuVinodChopra's gripping and realistic filmmaking style, has created a powerful cinematic experience that immerses the audience into the character's world, evokes a deep sense of empathy & understanding pic.twitter.com/qLWg81jYCK
— Nishant Bhuse (@nishantbhuse) October 25, 2023
लेकिन कैसे मनोज का यह सपना एक लक्ष्य के प्रति बदल जाता है और वे कैसे अपने सपने को पूरे करने आईपीएस बनने को लेकर मेहनत करते है इसे इस फिल्म में दिखाया गया है। यहां पर फिल्म की लंबाई 2 घंटे 27 मिनट है। जिससे हर छात्र का जीवन जुड़ा है।
कैसी है कलाकारों की एक्टिंग
यहां फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे एक्टर विक्रांत मैसी ने अपने किरदार में खुद को रंग लिया है तो वहीं पर उनके किरदार से नजर आएगा कि, कैसे संघर्ष में व्यक्ति रहता है। चंबल के नकलची लड़के से लेकर आईपीएस बनने के सफर को उन्होंने शानदार अंदाज में निभाया है।
Jahanpanah, tussi great ho! #Restart qubool karo!
Zero se kar #Restart!
Watch #12thFail in cinemas on 27th October – inspired by a million true stories.@VVCFilms @VikrantMassey @MedhaShankr @anantvijayjoshi @Anshumaanpushk1 #VikasDivyakirti #GeetaAgrawalSharma… pic.twitter.com/4hVYrBwf71
— Zee Studios (@ZeeStudios_) October 21, 2023
इसके अलावा फिल्म के अन्य कलाकारों में मनोज शर्मा की गर्लफ्रेंड श्रद्धा का किरदार निभाने वाली मेधा शंकर ने अपना बेस्ट देने का प्रयास किया है वहीं पर विकास दिव्यकीर्ति का कैमियो का अंदाज आपको अच्छा लगेगा। डायरेक्शन से लेकर फिल्म की राइटिंग काफी अच्छी है जहां पर फिल्म में शुरूआत से लेकर अंत तक अपने सपनों को जोड़ पाएंगे।
क्या है फिल्म में कमजोर पक्ष
यहां पर फिल्म में रंगराजन रामबद्रन की सिनेमेटोग्राफी में कमाल किया है तो वहीं पर विधु विनोद चोपड़ा ने जसकुंवर कोहली के साथ मिलकर फिल्म को एडिट किया जिसे और एडिट किया होता तो फिल्म और ज्यादा मनोरंजक हो जाती।
12th Fail scores glowing reviews! 🌟📽️#ZeroSeKarRestart #2DaysToGo
Watch #12thFail in cinemas on 27th October – inspired by a million true stories.@VVCFilms @VikrantMassey @MedhaShankr @anantvijayjoshi @Anshumaanpushk1 #VikasDivyakirti #GeetaAgrawalSharma @theHarishKhanna… pic.twitter.com/sIz28oS6nH
— Zee Studios (@ZeeStudios_) October 25, 2023
फिल्म में गाने जरूरत के हिसाब से इतने जरूरी नहीं है लेकिन फिल्म में रोचकता के लिए स्वानंद किरकिरे और शांतनु मोइत्रा के कुछ गाने सही ही लगते है। इस फिल्म के रिव्यू को पढ़कर अगर आप सोचते है कि, फिल्म देखने जाएं या फिर नहीं तो कभी ना हार मानने की प्रेरणा देने वाली ये इमोशनल जर्नी आपके अंदर भावनाओं का एक ज्वर पैदा कर देगी।
ये भी पढ़ें
Rajasthan Elections: महिलाओं को 10 हजार रुपये हर साल देगी कांग्रेस, 500 में सिलेंडर का भी किया वादा
Mizoram Election: मिजोरम में कांग्रेस झोंकेगी पूरी ताकत, प्रियंका गांधी समेत ये नेता करेंगे प्रचार
Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर हाथों पर सजाएं बेहद आसान ये पांच लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन, बचेगा समय