MP Board Exam: एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. इस बार 12 वीं में 7 लाख 48 हजार स्टूडेंट्स परीक्षाएं देंगे. 12 वीं की परीक्षाएं 5 मार्च तक चलेंगी. वहीं 10 बोर्ड की परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं. जो 28 फरवरी तक चलेंगी. बोर्ड ने परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ी से बचने के लिए गाइडलाइन भी जारी की हैं. जिससे स्टूडेंट्स केवल परीक्षाओं पर ध्यान दे सकें. 12 वीं बोर्ड (MP Board Exam) में आज पहला पेपर हिंदी का होगा.
बोर्ड की अहम गाइडलाइन
एग्जाम का टाइम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। इसलिए स्टूटेंड्स 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और अपने परीक्षा हॉल इत्यादी की जानकारी लेकर एग्जाम की पूरी तैयारी रखे. बोर्ड के निर्देश अनुसार 8.45 के बाद स्टूडेंट्स को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.
बोर्ड ने इसबार 302 संवेदनशील और 309 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए हैं. जहां अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. स्टूडेंट्स को इस बार एक्सट्रा सीट नहीं दी जाएगी. बोर्ड (MP Board Exam) ने परीक्षा के लिए 3 हजार 638 सेंटर बनाए हैं.
बच्चों का तनाव कम करने के लिए टोल फ्री नंबर :
10 वीं और 12 वीं परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। बोर्ड (MP Board Exam) अक्सर परीक्षा के पहले बच्चे तनाव में रहते हैं. ऐसे तनाव के बीच उनका मनोबल बढ़ाने और जरूरी जानकारी बच्चों को देने के लिए यह नंबर जारी किया गया है। टोल फ्री नम्बर- 1800-2330175 सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संचालित रहेगा।