भोपाल: आज कई जगहों पर 56 भोग का आयोजन किया जाएगा। शहर में मुख्य आयोजन छोला दशहरा मैदान पर होगा। जहां सार्वजनिक गोवर्धन पूजा एवं परिक्रमा का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दोपहर दो से शाम छह बजे तक आयोजित होगा। वहीं इस बार कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करना होगा। सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाकर ही गोवर्धन की परिक्रमा करनी होगी। वहीं श्रद्धालुओं को बगैर मास्क के प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। साथ ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं को प्रवेश द्वार पर ही सैनिटाइज करने के बाद प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर हाथों को सैनिटाइज करने के लिए मशीन रखी गई है।
– आज शाम सात बजे राधा कृष्ण मंदिर अहीर पुरा बरखेड़ी में गोवर्धन पूजा के पावन पर्व पर 56 भोग का आयोजन किया गया है।
– टीला जमालपुरा, लखेरापुरा, न्यू मार्केट सहित कई जगह अन्नकूट का आयोजन रखा गया है।
– तेजस जनकल्याण समिति की ओर से इस साल भी छोला दशहरा मैदान पर ही होगा, जहां सार्वजनिक गोवर्धन पूजा एवं परिक्रमा का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दोपहर दो से शाम छह बजे तक आयोजित होगा।
– इस साल पूजन एवं परिक्रमा के लिए शहर के राजू कुशवाह मूर्तिकार के नेतृत्व में करीब आधा दर्जन कलाकारों ने 15 फीट के गोवर्धन की आकर्षक प्रतिमा तैयार की है। श्रद्धालु इस प्रतिमा की पूजा-अर्चना और परिक्रमा के अलावा कोरोना की समाप्ति की कामना के साथ हवन भी करेंगे। इस मौके पर मां आराधना मंच के कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे।
– श्रद्धालुओं को कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करना होगा। सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाकर ही गोवर्धन की परिक्रमा देनी होगी।
– समिति पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को बगैर मास्क के प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। साथ ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं को प्रवेश द्वार पर ही सैनिटाइज करने के बाद प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर हाथों को सैनिटाइज करने के लिए मशीन रखी गई है।