वन सुरक्षा नाके में पहुंचा टाइगर, करीब 1 घंटे तक करता रहा चहल-कदमी, देखें Video
होशंगाबाद: सोहागपुर में वन सुरक्षा नाके पर टाइगर पहुंच गया। जिसे देखकर वनकर्मी वनकर्मी नाके में छिप गए। करीब 1 घंटे तक टाइगर नाके पर चहल कदमी करता रहा। वनकर्मियों ने मोबाइल से टाइगर का वीडियो बनाया। दरअसल सतपुरा टाइगर रिजर्व में बड़ी संख्या में टाइगर मौजूद हैं। जिसके चलते अक्सर मडई में टाइगर देखने को मिलते हैं।