Image source: twitter @chouhanshivraj
भोपाल: मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं। प्रदेश की समृद्धि के लिए सीएम शिवराज ने महालक्ष्मी की पूजन किया और उन्होंने कहा कि, आर्थिक मंदी, कोरोना समाप्ति और सबके घर सुख समृद्धि आने के लिए प्रार्थना की। वहीं सीएम ने एमपी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोडमैप जारी किया और कहा कि आज से ही इसे जमीन पर लाने की कवायद शुरू हो जाएगी, वहीं प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने आगे कहा कि गुड गवर्नेंस उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि एक जिला एक उत्पाद को लेकर बैठक में चर्चा होगी और जनता व विकास से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
आज प्रदेश कार्यालय में मां महालक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर सबकी सुख-समृद्धि और मंगल के लिए प्रार्थना की। #COVID19 के कारण जो आर्थिक मंदी आई है, समाप्त हो जाये। हमारे जन-जन के घर में समृद्धि के रूप में लक्ष्मी माता आयें, मध्यप्रदेश सरकार का खजाना भी भर जाये, यही कामना। pic.twitter.com/71X6qdlxM1
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 13, 2020
वीडी शर्मा ने भी प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
मध्यप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभी प्रदेशवासियों को धनतेरस दीपावाली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने धनतेरस के अवसर पर बीजेपी कार्यालय में महालक्ष्मी की पूजन की। इस मौके पर वीडी शर्मा नेकहा कि, हमने प्रदेश की समृद्धि, खुशहाली की कामना की, बीजेपी को और मजबूती देने के लिए भी प्रार्थना की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत चुनौती को अवसर में बदलने वाला अभियान है। देश में मध्यप्रदेश पहला राज्य है जिसने अभियान को लागू किया है। वीडी शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं और जन प्रतिनिधियों से एमपी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योगदान देने की अपील की है।