Advertisment

Patna News: 1200 साल पुरानी भगवान विष्णु की मूर्ति चोरी, ASI आया हरकत में

Patna News: 1200 साल पुरानी भगवान विष्णु की मूर्ति चोरी, ASI आया हरकत में Patna News: 1200 years old idol of Lord Vishnu stolen, ASI came into action

author-image
Bansal News
Patna News: 1200 साल पुरानी भगवान विष्णु की मूर्ति चोरी, ASI आया हरकत में

Patna News: बिहार की राजधानी पटना से 1200 साल पुरानी मूर्ति चोरी होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पटना के एएसआई शेड से ये मूर्तियां गायब मिली है। चोरों ने एएसआई परिसर का गेट तोड़कर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यह मूर्ति पाल काल की है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार, पटना जिला के विक्रम थाना अंतर्गत दतियाना क्षेत्र स्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के मूर्तिकला शेड में रखी भगवान विष्णु की 1200 साल पुरानी मूर्ति की चोरी हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एएसआई के पटना सर्कल ने इस मामले को नयी दिल्ली में अपने मुख्यालय के संज्ञान में लाया है।

ASI पटना सर्कल की अधीक्षण पुरातत्वविद गौतमी भट्टाचार्य ने मंगलवार बताया कि यह वारदात पिछले साल 25-26 दिसंबर की रात को हुई। उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु की मूर्ति पटना के दतियाना में मूर्तिकला शेड के गेट को काटकर चोरी कर ली गई। भट्टाचार्य ने बताया कि मूर्ति पाल काल की है। यह मूर्ति लगभग 1200 साल पुरानी थी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विक्रम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के साथ इस संबंध में नयी दिल्ली स्थित एएसआई मुख्यालय को भी सूचित कर दिया गया है।

बता दें कि खड़े होने की स्थिति में विष्णु की मूर्ति एक चेहरे और चार भुजाओं वाले काले पत्थर से बनी है। इन चार भुजाओं में से दो भुजाओं में एक चक्र और गदा है। मूर्ति को किरीता मुकुट पहने हुए कमल के आसन पर खड़ा दिखाया गया है और दोनों तरफ आयुध पुरुष के साथ दो महिला देवताओं परिचारक हैं।

Advertisment

वहीं अंत में बताते चलें कि इससे पहले पूर्वी चंपारण जिले के खेड़ा गांव में राम-जानकी मंदिर से रविवार रात चोरों ने देवी सीता और भगवान लक्ष्मण की दो अष्टधातु की मूर्तियों को चुरा लिया। स्थानीय पुलिस चोरों को पकड़ने और चोरी की गई मूर्तियों को बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है। मंदिर के पुजारी के अनुसार सोमवार की सुबह जब वह मंदिर में साफ-सफाई करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर से दो मूर्तियां गायब हैं।

भगवान विष्णु एएसआई पटना में मूर्ति चोरी पटना विष्णु विष्णु की मूर्ति चोरी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें