Advertisment

Kolkata news: एनिमेटेड सीरीज की नकल की कोशिश में 12 साल के बच्चे की मौत

शहर के फूलबागान इलाके में 12 साल का एक बच्चा एक एनिमेटेड सीरीज के दृश्य की नकल करने की कोशिश में एक ऊंची इमारत की छत से कथित तौर पर कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

author-image
Bansal Desk
Kolkata news: एनिमेटेड सीरीज की नकल की कोशिश में 12 साल के बच्चे की मौत

कोलकाता। शहर के फूलबागान इलाके में 12 साल का एक बच्चा एक एनिमेटेड सीरीज के दृश्य की नकल करने की कोशिश में एक ऊंची इमारत की छत से कथित तौर पर कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Advertisment

कक्षा पांचवी का छात्र था बच्चा

 एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पास के एक नर्सिंग होम में ले जाने पर डॉक्टरों ने बिराज पचीसिया को मृत घोषित कर दिया, जो शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में कक्षा पांचवी का छात्र था। अधिकारी ने कहा, ‘‘लड़के ने शनिवार को 11 मंजिला रिहायशी इमारत की छत से छलांग लगा दी। उसके शरीर पर चोट के कई निशान हैं। एक निजी नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत गिरने से हुई है। हम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।’’

एनिमेटेड सीरीज की नकल करना चाहता था बच्चा

अधिकारी के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चला है कि लड़का एक एनिमेटेड सीरीज देखता था और इसके नायक की नकल करना चाहता था। हालांकि, हम अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं। मामले की जांच जारी है।

hindi news Kolkata kolkata news 12yr old student died amimated series kid died in Kolkata while coping anime kid died in Kolkata while coping cartoon character top news of Kolkata
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें