Advertisment

चीन में एक सप्ताह पहले खदान में हुए विस्फोट के कारण फंसे 12 श्रमिक जीवित

author-image
Bhasha
ब्रिटेन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड-19 की जांच अनिवार्य की

बीजिंग, 18 जनवरी (एपी) चीन की एक खदान में करीब एक सप्ताह पहले हुए विस्फोट के कारण वहां फंसे 22 श्रमिकों में से 12 जीवित हैं जबकि सैंकड़ों बचावकर्ता उन्हें सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

Advertisment

सरकारी संवाद समिति ‘शिंहुआ’ ने सोमवार को बताया कि बचाव शाफ्ट के माध्यम से श्रमिकों की ओर से बचावकर्ताओं के दल को रविवार रात को भेजे गए एक लिखित संदेश में बताया गया कि अन्य 10 श्रमिकों का अभी कुछ पता नहीं है।

हस्तलिखित संदेश में कहा गया है कि चार श्रमिक घायल हैं और अन्य की हालत ताजा हवा नहीं मिलने एवं पानी भरने के कारण खराब होती जा रही है।

शानदोंग प्रांत के यांताई शहर में स्थित जिस खदान में 10 जनवरी को विस्फोट हुआ था, वह निर्माणाधीन थी।

Advertisment

शिंहुआ की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किए गए संदेश में कहा गया है, ‘‘बचाव कार्य जारी रखिए। उम्मीद बाकी है। धन्यवाद।’’

हादसे के एक दिन बाद भी इसकी जानकारी नहीं देने के कारण खदान प्रबंधकों को हिरासत में ले लिया गया है।

फंसे हुए मजदूरों को निकालने की कोशिश में बचाव दल के करीब 300 कर्मचारी जुटे हैं।

Advertisment

भाषा

सिम्मी शाहिद

शाहिद

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें