गुजरात। Gujarat Salt Factory wall collapseदेश-दुनिया की ताजातरिन खबरों रे बीच एख बड़ी खबर गुजरात के मोरबी के हलवाड़ जीआईडीसी से सामने आ रही है। जहां पर एक नमक फैक्ट्री कारखाने की दीवार गिरने से तकरिबन 12 लोगों की मौत हो गई।Gujarat Salt Factory wall collapse
पढ़े पूरी खबर
आपको बताते चलें की गुजरात के एक नमक फैक्ट्री के अचानक दीवार गिरने से तकरिबन 12 लोगों की मृत्यु हो गई। वही मोरबी में हुए हादसे मे जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।Gujarat Salt Factory wall collapse
गुजरात : मोरबी के हलवाड़ जीआईडीसी में एक नमक कारखाने की दीवार गिरने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। pic.twitter.com/JPpvgPXyWE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2022