Modi Cabinet Meeting: देश के 9 राज्यों में 12 औद्योगिक स्मार्ट शहर बनेंगे। 10 राज्यों में 6 कॉरिडोर बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने इसकी मंजूरी दी।
40 लाख नौकरियां मिलेंगी
12 औद्योगिक स्मार्ट सिटी परियोजना में 10 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 30 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिल सकता है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की लागत 28 हजार 602 करोड़ होगी। निवेश क्षमता 1.52 लाख करोड़ होगी। औद्योगिक स्मार्ट सिटी नेशनल इंडस्ट्री डेवलपमेंट कॉरिडोर प्रोग्राम के तहत बनाए जाएंगे।
रेलवे के 3 इन्फ्रा प्रोजेक्ट को भी मंजूरी
जमशेदपुर पुरूलिया आसनसोल 121 किलोमीटर की तीसरी लाइन
सुंदरगढ़ जिले के सरडेगा से रायगढ़ जिले के भालूमुडा तक 37 किलोमीटर लंबी नई डबल लाइन
बरगढ़ रोड से नवापारा (ओडिशा) तक के लिए 138 किलोमीटर लंबी नई लाइन
234 शहरों में शुरू होंगे निजी FM रेडियो
मोदी कैबिनेट ने देश के 234 शहरों और कस्बों में निजी FM रेडियो शुरू करने के लिए मंजूरी दे दी है।
10 जून को हुई थी मंत्रिपरिषद की पहली बैठक
प्रधानमंत्री मोदी ने 10 जून को मंत्रिपरिषद की पहली बैठक (Modi Cabinet Meeting) ली थी। इसमें गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाने को मंजूरी दी थी। इस योजना में पिछले 10 साल में 4.21 करोड़ घर पहले ही बन चुके हैं। केंद्र और राज्य सरकार घर बनाने के लिए आर्थिक मदद देती है।
ये खबर भी पढ़ें: सत्र के नर्सिंग कोर्स में एडमिशन की डेट नहीं बढ़ाएगा INC, हाईकोर्ट ने कहा लिखित में दें जवाब
पीएम मोदी ने साइन की थी किसान सम्मान निधि की फाइल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की फाइल पर साइन किए थे। केंद्र की किसान कल्याण योजना में देश के 9.3 करोड़ किसानों को सालाना 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिलती है।